Advertisement
31 को केरल जायेगी मारवाड़ी युवा मंच की टीम
सिलीगुड़ी : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच (मायुम) की सिलीगुड़ी शाखा की चार लोगों की एक टीम आगामी 31 अगस्त यानी शुक्रवार को केरल में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए जायेगी. वहां लोगों के बीच दवाएं, खाने-पीने की चीजें आदि बांटने की योजना है. मंगलवार को संस्था के कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन […]
सिलीगुड़ी : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच (मायुम) की सिलीगुड़ी शाखा की चार लोगों की एक टीम आगामी 31 अगस्त यानी शुक्रवार को केरल में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए जायेगी. वहां लोगों के बीच दवाएं, खाने-पीने की चीजें आदि बांटने की योजना है. मंगलवार को संस्था के कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से यह जानकारी दी गयी. कहा गया कि नेपाल में आये भूकम्प से लेकर उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा तक के समय में मायुक के सदस्यों द्वारा किये गये सेवा कार्य प्रशंसनीय रहे थे. इसी को ध्यान में रखते हुए अब मायुम की टीम केरल जा रही है.
इस संबंध में मीडिया से बातचीत के मायुम के राष्ट्रीय महामंत्री उमेश गर्ग ने पत्रकारों को बताया कि पिछले दिनों केरल में आयी बाढ़ ने भारी तबाही मचायी है. केरल की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत के हर कोने से वहां के लोगों को सहायता पहुंचायी जा रही है. इस मुश्किल घड़ी में मायुम के सदस्य भी उनकी सहायता के लिए तैनात है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों संस्था तथा एक निजी कंपनी के सहयोग से केरल में पानी की 20,000 बोतलें भेजी जा चुकी हैं.
रांची शाखा की ओर से भी तीन ट्रक राहत सामग्री वहां के लोगों तक पहुंचायी गयी है. अब आगामी शुक्रवार को सिलीगुड़ी शाखा की टीम केरल के लोगों की सहायता के लिए रवाना होगी. टीम बेंगलुरू से होते हुए केरल के एर्नाकुलम जायेगी. जहां संस्था के अन्य सदस्यों के सहयोग से एक हजार जरूरतमंद लोगों को किट बॉक्स प्रदान किया जायेगा. इसमें दवाएं, कपड़े, खाने-पीने की सामग्री आदि शामिल है.
उन्होंने बताया कि बाढ़ के बाद विभिन्न संक्रामक बीमारियों के खतरे को ध्यान में रखते हुए वहां के अस्पतालों में दस लाख रुपये की दवाएं देने की योजना है. श्री गर्ग ने इस नेक काम के लिए सिलीगुड़ी के विभिन्न समाजसेवी संगठनों तथा समाज के सहृदय लोगों से जुड़ने की अपील की है. संवाददाता सम्मेलन में मायुम के सिलीगुड़ी शाखा अध्यक्ष पवन राठी, उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा, सहसचिव अशोक अग्रवाल, मुस्कान सिलीगुड़ी शाखा की सचिव नीलम बंसल व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement