11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध निर्माण कार्य रुकवाने पर पार्षद के साथ हंगामा

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के आठ नंबर वार्ड की पार्षद खुशबू मित्तल द्वारा अपने ही इलाके में अवैध निर्माण कार्य रुकवाने पर खूब ह‍ंगामा हुआ. स्थानीय एसएफ रोड स्थित बंद पड़े आनंदलोक सिनेमा हॉल के नजदीक एक घड़ी दुकानदार द्वारा अपने दुकान के सामने हाइड्रेन पर स्लैब डालकर अवैध निर्माण का काम चल रहा था. श्रीमती […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के आठ नंबर वार्ड की पार्षद खुशबू मित्तल द्वारा अपने ही इलाके में अवैध निर्माण कार्य रुकवाने पर खूब ह‍ंगामा हुआ. स्थानीय एसएफ रोड स्थित बंद पड़े आनंदलोक सिनेमा हॉल के नजदीक एक घड़ी दुकानदार द्वारा अपने दुकान के सामने हाइड्रेन पर स्लैब डालकर अवैध निर्माण का काम चल रहा था. श्रीमती मित्तल ने मौके पर जाकर अवैध निर्माण कार्य रुकवाने की कोशिश की . दुकानदार द्वारा इसका विरोध किये जाने पर उन्होंने सिलीगुड़ी थाना पुलिस को सूचित किया.
सूचना पाकर दल-बल के साथ मौके पर पुलिस पहुंची और पूरे घटनाक्रम में हस्तक्षेप कर तनावपूर्ण माहौल को शांत कराया. दुकानदार बापन का कहना है कि वह केवल अपने दुकान के सामने शेड डाल रहा था. जिसे पार्षद ने जबरन रुकवा दिया. जबकि उन्हीं के दुकान के आस-पास और भी कई दुकानदार अपने दुकान के सामने शेड डाले हुए हैं, जिसका निर्माण भी मेमसाहब के पार्षद का दायित्व संभाले जाने के बाद ही हुआ है.
जिन पर उनका आजतक ध्यान नहीं गया. पार्षद खुशबू मित्तल का साफ कहना है कि वह पार्षद रहते अपने इलाके में किसी भी तरह का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं करेंगी. इस अवैध निर्माण कार्य की उन्हें शिकायत मिली थी. जिसकी जानकारी निगम में संबंधित विभाग के मेयर परिषद सदस्य (एमआइसी) मुंशी नुरुल इस्लाम को दी. उसके बाद ही मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवाया. उनका कहना है कि पार्षद की जिम्मेदारी संभालने के पहले किसने क्या अवैध निर्माण किया है उसे लेकर वह कुछ नहीं कर सकती. लेकिन नये तरीके से किसी को भी अवैध कार्य नहीं करने दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें