11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक पर एक फ्लाईओवर का गिरना चिंताजनक

सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल में एक के बाद एक फ्लाईओवर गिरने की घटना ने आम लोगों की नींद उड़ा दी है. जिन कंपनियों को निर्माण की जिम्मेदारी दी गयी है वह सही से नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. हाल ही में सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा के कांतीभीटा में भी एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर टूट […]

सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल में एक के बाद एक फ्लाईओवर गिरने की घटना ने आम लोगों की नींद उड़ा दी है. जिन कंपनियों को निर्माण की जिम्मेदारी दी गयी है वह सही से नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. हाल ही में सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा के कांतीभीटा में भी एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर टूट कर गिर गया. निर्माण कंपनी तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जानी चाहिए. सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर तथा माकपा विधायक अशोक भट्टाचार्य ने यह मांग रखी है.
इसको लेकर उन्होंने केन्द्रीय रोड ट्रांसपोर्ट तथा हाइवे मंत्री नितिन जयराम गडकरी को एक पत्र भी लिखा है. श्री भट्टाचार्य मंगलवार को अपने कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.इसके साथ ही उन्होंने भूमाफिया के आतंक पर भी अपनी चिंता जाहिर की है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है. मेयर ने कहा कि बंगाल में एक के बाद निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरने की घटना चिंता का विषय है. सिर्फ जांच नहीं बल्कि इसे लेकर क ड़ा रुख अपनाने की आवश्यकता है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार और निर्माणकारी संस्था घटिया किस्म के माल खरीदने पर जोर देते हैं. इसमें सत्तधारी पार्टी के भी कुछ लोग उनका सहयोग कर रहे है. जिससे इस प्रकार की घटनाएं घट रही है. मेयर ने बताया कि केन्द्रीय रोड ट्रांसपोर्ट तथा हाइवे मंत्री को लिखे गये पत्र में ऐसे ही कंस्ट्रक्शन से जुड़े सब कंट्रेक्टर तथा सप्लायरों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की गुजारिश की गयी है.
उन्होंने राज्य की सत्ताधारी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने ही पुलिस प्रशासन को जमीन माफियाओं को लेकर कड़ा रुख अपनाने की बात कही थी. लेकिन इसे लेकर भी कहीं ना कहीं लोगों के मन में शक है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस द्वारा एक जमीन माफिया को गिरफ्तार किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें