Advertisement
मालदा : होटल, ढाबा व रेस्टोरेंट में नहीं बेच सकेंगे शराब
मालदा : शराब के अवैध कारोबार पर लगाम कसने के लिये आबकारी विभाग ने कड़ी चेतावनी दी है. विभाग के सूत्र के अनुसार अब से होटलों, ढाबों या किसी रेस्टुरेंटों में अवैध रुप से शराब की बिक्री नहीं की जा सकेगी. ऐसे गैरकानूनी कारोबारियों के खिलाफ विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा. हालांकि यह भी एक कड़वी […]
मालदा : शराब के अवैध कारोबार पर लगाम कसने के लिये आबकारी विभाग ने कड़ी चेतावनी दी है. विभाग के सूत्र के अनुसार अब से होटलों, ढाबों या किसी रेस्टुरेंटों में अवैध रुप से शराब की बिक्री नहीं की जा सकेगी. ऐसे गैरकानूनी कारोबारियों के खिलाफ विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा. हालांकि यह भी एक कड़वी सच्चाई है कि लाइसेंसधारी शराब के विक्रेता ज्यादातर मामलों में ऐसे दुकानदारों और होटलों को देसी विदेशी शराब की आपूर्ति करते हैं जिनके पास लाइसेंस नहीं होते.
विभाग ने ऐसे आपूर्तिकर्ताओं को चेतावनी दी है कि ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर आपूर्तिकर्ताओं के लाइसेंस वापस ले लिये जायेंगे. बुधवार को राज्य आबकारी विभाग के आयुक्त रणधीर कुमार के नेतृत्व में बैठक की गई जिसमें जिले के उच्च अधिकारी शामिल हुए. विभाग का मानना है कि इस कदम से शराब की अवैध बिक्री पर काफी हद तक रोक लग सकेगी.
आबकारी विभाग के सूत्र के अनुसार विभिन्न जिलों में शराब के अवैध कारोबार की शिकायत मिल रही है. इसीलिये अब ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. उनके खिलाफ गैरजमानती धाराओं के तहत मामले दर्ज किये जायेंगे. यहां तक कि इस अभियान के संचालन में किसी विभागीय अधिकारी की गलती या लापरवाही पायी गयी तो उनका तबादला या डिमोशन हो सकता है.
जरूरत पड़ी तो उन्हें सस्पेंड भी किया जा सकता है. आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति प्रतिदिन आठ लीटर से अधिक देसी या विदेशी शराब की खरीद नहीं कर सकता है. सीसीटीवी के माध्यम से भी निगरानी रखने पर विचार हो रहा है. दुकानदारों के बिलों और कागजातों के आधार पर उनकी बिक्री पर नजर रखी जायेगी. बुधवार से ही उच्च अधिकारियों ने अभियान चलाकर अवैध शराब के ठेकों को नष्ट करने के निर्देश दिये हैं.
आबकारी का यह स्वागत योग्य निर्णय है. हालांकि उन्होंने यह भी माना कि ग्रामीण क्षेत्र के थोक कारोबारियों का व्यवसाय मुख्य रुप से गैरलाइसेंसी व्यवसायियों पर ही निर्भर है. ऐसे में कठिनाई आ सकती है.
पार्थ बसु, सचिव मालदा डिस्ट्रिक्ट फॉरेन लिकर एसोसिएशन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement