19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भू-स्खलन के बाद सिलीगुड़ी के कई इलाकों का उत्तर सिक्किम से संपर्क कटा

गंगतोक :उत्तर सिक्किम स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को हुए भूस्खलन के कारण काबी लुंगलोचक समष्टि के छह ग्राम पंचायत का संपर्क गंगतोक से टूट गया है. इसके साथ ही उत्तर जिला मुख्यालय समेत अधिकांश पर्यटक स्थलों को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर राजधानी के साथ संपर्क में रहने की मजबूरी हो गयी है. इस […]

गंगतोक :उत्तर सिक्किम स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को हुए भूस्खलन के कारण काबी लुंगलोचक समष्टि के छह ग्राम पंचायत का संपर्क गंगतोक से टूट गया है. इसके साथ ही उत्तर जिला मुख्यालय समेत अधिकांश पर्यटक स्थलों को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर राजधानी के साथ संपर्क में रहने की मजबूरी हो गयी है. इस भूस्खलन में सौ मीटर सड़क पूरी तरह प्रभावित है. ग्रेफ ने सड़क मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है. हालांकि भूस्खलन से सड़क इतना प्रभावित हो गयी है कि लगातार कार्य करने के बावजूद भी आवागमन शुरू होने में तीन दिनों का समय लगेगा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गगंतोक से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित काबी लुंगचोक निर्वाचन क्षेत्र के नामसिंग देवीथान समेत नार्थ सिक्किम हाइवे का लगभग एक सौ मीटर हिस्सा भूस्खलन से प्रभावित होकर टूट गया है. स्थानीय पंचायत सदस्य छेवांग फुर्बा शेरपा ने बतया कि उक्त देवीथान से पानी बहता रहता था. कुछ दिनों से यहां पर छोटे-छोटे पत्थर भी गिर रहे थे, परंतु अचानक बड़े भूस्खलन के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी. इस राजमार्ग से जुड़ने वाले छह ग्राम पंचायत के गांवों का संपर्क टूट गया है.

इसे भी पढ़ें : सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के शौचालय में गिरकर रोगी की मौत के बाद हुआ हंगामा

सड़क लगभग सौ मीटर तक टूट गयी है. डेढ सौ मीटर क्षेत्र में ऊपर से भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन के कारण शनिवार को आइआरबी की परीक्षा देने का मौका यहां के युवाओं को नहीं मिला. वहीं हर हफ्ते किसान बाजार गंगतोक में जैविक सब्जी लेकर आनेवाले इलाके के किसानों की सब्जी बेकार हो गयी. किसानों ने बताया कि दो से तीन लाख रुपये की सब्जियों का नुकसान हो गया. हर हफ्ते शनिवार और रविवार स्थानीय किसान अपनी सब्जी लेकर राजधानी गंगतोक पहुंचते हैं. रास्ता बंद होने से सभी परेशान हो गये.

दूसरी ओर उत्तर सिक्किम हाइवे की देखरेख करने वाली ग्रेफ व सेना ने यायातात को सुचारू बनाने की पहल शुरू कर दी है. लेकिन भूस्खलन बड़ा होने के कारण लगातार काम करने पर भी तीन दिनों का समय लग सकता है. ग्रेफ के अतिरिक्त सिविल अभियंता लाल सिंह ने कहा कि भूस्खलन के बाद जल्द से जल्द रास्ता निकालने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए मंगन से जरूरी सामानों की आपूर्ति की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें