11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आज

सिलीगुड़ी : प्रभात खबर सिलीगुड़ी संस्करण लगातार तीसरे वर्ष ‘प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह’ आयोजित कर रहा है. बुधवार को यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से सेवक रोड स्थित उत्तर बंग मारवाड़ी पैलेस (भवन) में शुरू होगा. इसके माध्यम से दसवीं व बारहवीं की विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाले सिलीगुड़ी और आसपास के […]

सिलीगुड़ी : प्रभात खबर सिलीगुड़ी संस्करण लगातार तीसरे वर्ष ‘प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह’ आयोजित कर रहा है. बुधवार को यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से सेवक रोड स्थित उत्तर बंग मारवाड़ी पैलेस (भवन) में शुरू होगा. इसके माध्यम से दसवीं व बारहवीं की विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाले सिलीगुड़ी और आसपास के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा.
इस दौरान विशिष्ट अतिथियों के रूप में बीएसएफ के उत्तर बंगाल सीमांत मुख्यालय के आइजी अजमल सिंह कठात व डीआइजी मृदुल सोनेवाल, आयकर आयुक्त सिलीगुड़ी पंकज कुमार, डिप्टी पुलिस कमिश्नर (ट्राफिक) सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट नागेंद्रनाथ त्रिपाठी, सीआइआइ (उत्तर बंगाल) के चेयरमैन कमल किशोर तेवारी, डीएफओ दावा शेरपा, उत्तरबंग मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष किशन बापोड़िया व महासचिव हनुमान डालमिया व अन्य उपस्थित रहेंगे.
कार्यक्रम के दौरान लगभग 40 विद्यालयों के 200 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा. इसके बाद अतिथियों के हाथों विद्यार्थियों को मेडल, प्रमाणपत्र और उपहार दिये जायेंगे. मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित होते देखने के लिए बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें