सिलीगुड़ी: टेबल टेनिस खिलाड़ी ने जता दिया कि खेल के साथ वह अच्छा इंसान भी है. भीमवार दृष्टिहीन आश्रम के 45 बच्चों की सहायता के लिए कोलकाता से एक शिक्षिका व प्रसिद्ध चित्रकार चंद्रिमा गुहो राय सिलीगुड़ी के रामकिंकर हॉल में चित्र प्रदर्शनी लगायी.
साथ ही इस आश्रम के छह बच्चों को चित्रकार बनाकर चली गयी. उनके काले जीवन में कल्पना का रंग भरके चली गयी. 30 मई से प्रदर्शनी लगी थी.
लेकिन आर्थिक सहायता के लिए कोई आगे नहीं आया. टेबल टेनिस खिलाड़ी सुभोजीत साहा ने इन अंधे बच्चों द्वारा बनाये चित्रों को तीन हजार में खरीदा. उन्होंने इन छात्रों को आगे मदद करने का आश्वासन दिया.