Advertisement
सिलीगुड़ी नगर निगम: मूसलधार बारिश के बाद गरमायी राजनीति
सिलीगुड़ी : बीते चार दिनों से सिलीगुड़ी में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के बाद शहर में जल जमाव को लेकर राजनीति गरमाती जा रही है. तृणमूल कांग्रेस के नेता-मंत्रियों की बयानबाजी को लेकर अब मेयर अशोक भट्टाचार्य ने भी तेवर दिखाना शुरु कर दिया है. गुरुवार को निगम के सभाकक्ष में आयोजित प्रेस-वार्ता के […]
सिलीगुड़ी : बीते चार दिनों से सिलीगुड़ी में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के बाद शहर में जल जमाव को लेकर राजनीति गरमाती जा रही है. तृणमूल कांग्रेस के नेता-मंत्रियों की बयानबाजी को लेकर अब मेयर अशोक भट्टाचार्य ने भी तेवर दिखाना शुरु कर दिया है. गुरुवार को निगम के सभाकक्ष में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान श्री भट्टाचार्य ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को नसीहत देते हुए चेतावनी दी है कि प्राकृतिक समस्या को लेकर न तो गंदी राजनीति करें और न ही आम जनता को उत्तेजित करने का दुस्साहस करें.
उनका कहना है कि 31 नंबर वार्ड में जल जमाव को लेकर वार्ड पार्षद के साथ तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने जो व्यवहार किया है वह काफी अफसोस जनक है. उनका कहना है कि 31 नंबर वार्ड का अधिकांश इलाका राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा है, जहां इन दिनों एशियन हाइवे का काम युद्धस्तर पर हो रहा है. एशियन हाइवे की वजह से राजमार्ग काफी उंचा हो गया है.
यही वजह है कि31 नंबर वार्ड में इन दिनों जल जमाव की समस्या खड़ी हो गयी है. मेयर ने प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया के सामने राज्य सरकार से शहर को चकाचक करने और स्वास्थ्य जागरुकता हेतु मिले फंड का हिसाब भी सार्वजनिक किया. उन्होंने बताया कि बीते वर्ष सरकार से इस बाबत एक रुपये भी नहीं मिला. इस बार 56 लाख रुपये का फंड आया है.
इसमें से 10.18 लाख रुपये डेंगू, मलेरिया जैसे मच्छरों के लार्वा को चिह्नित करने के मद में खर्च किया जायेगा. बाकि शेष रुपये फोगिंग मशिन खरीदने और निगम क्षेत्र की सफाई व लोगों को सफाई व स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के मद में खर्च किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement