Advertisement
उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय : स्नातक का रिजल्ट घोषित, 58% ही सफल
सिलीगुड़ी : माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में उत्तर बंगाल का प्रदर्शन शानदार रहा, वहीं उत्तरबंग विश्वविद्यालय के स्नातक के परीक्षार्थियों ने निराश किया है. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष स्नातक उत्तीर्ण करने वालों का प्रतिशत घटा है. स्नातक तृतीय वर्ष की लिखित परीक्षा समाप्त होने के 72 दिन व प्रैक्टिकल परीक्षा समाप्त होने के […]
सिलीगुड़ी : माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में उत्तर बंगाल का प्रदर्शन शानदार रहा, वहीं उत्तरबंग विश्वविद्यालय के स्नातक के परीक्षार्थियों ने निराश किया है. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष स्नातक उत्तीर्ण करने वालों का प्रतिशत घटा है. स्नातक तृतीय वर्ष की लिखित परीक्षा समाप्त होने के 72 दिन व प्रैक्टिकल परीक्षा समाप्त होने के 16 दिन बाद उत्तरबंग विश्वविद्यालय ने शनिवार दोपहर 2 बजे परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया. उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की प्रतिशत गिरने से विश्वविद्यालय प्रशासन भी चिंतित है.
उत्तरबंग विश्वविद्यालय के अधीन कुल 62 महाविद्यालय (डिग्री कॉलेज) हैं. सभी कॉलेजों को अंकपत्र मुहैया करा दिया गया है. सोमवार से विद्यार्थी अपना अंकपत्र कॉलेज से ले सकते हैं. नतीजे से असंतुष्ट विद्यार्थी दोबारा मूल्यांकन करा सकते हैं. इसके लिए 2 से 17 जुलाई तक आवेदन जमा कराना होगा. जुलाई के प्रथम सप्ताह से पीजी में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है.
विश्वविद्यालय के कार्यवाहक परीक्षा नियामक प्रोफेसर जयदीप सेन ने बताया कि इस बार का उत्तीर्ण प्रतिशत 58.52 प्रतिशत रहा. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार प्रत्येक संकाय में सफल परीक्षार्थियों का प्रतिशत कम ही सही, लेकिन घटा है. छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा में इस बार 30 हजार 724 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 58.52 प्रतिशत यानी 17 हजार 980 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. जबकि वर्ष 2017 में 42 हजार 573 परीक्षार्थियों में से 58.97 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे.
इस बार स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा में ऑनर्स के कुल 8908 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमे से 80.54 प्रतिशत यानी 7 7175 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है. तृतीय वर्ष की परीक्षा में कला विभाग (ऑनर्स) से 7215 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 5 787 परीक्षार्थी यानी 81.29 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. विज्ञान विभाग (ऑनर्स) से 991 परीक्षार्थियों में से 85.01 प्रतिशत 810 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. वाणिज्य विभाग (ऑनर्स) के 699 परीक्षार्थियों में से 82.83 प्रतिशत यानी 578 उत्तीर्ण हुए हैं.
पिछली बार कला विभाग (ऑनर्स) से 82.59 प्रतिशत, विज्ञान विभाग (ऑनर्स) और वाणिज्य विभाग (ऑनर्स) से 86.87 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार ऑनर्स के कला विभाग में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत 1.3 प्रतिशत, विज्ञान विभाग में 1.86 प्रतिशत व वाणिज्य विभाग में 4.04 प्रतिशत घटा है.
इस बार पास कोर्स में उत्तीर्णता का प्रतिशत घटा है. इस बार पास कोर्स के कला विभाग से 20 हजार 536 परीक्षार्थियों में 49.39 प्रतिशत अर्थात 9 हजार 818 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं विज्ञान विभाग के 514 में से 84.24 प्रतिशत अर्थात 392 परीक्षार्थी और वाणिज्य विभाग के 766 में से 79.9 प्रतिशत अर्थात 595 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. जबकि पिछले वर्ष पास कोर्स के कला विभाग से 50.16 प्रतिशत, विज्ञान विभाग से 85.51 प्रतिशत और वाणिज्य विभाग से 82.49 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार पास कोर्स के कला विभाग में 0.77 प्रतिशत, विज्ञान विभाग में 1.27 प्रतिशत और वाणिज्य विभाग में 2.59 प्रतिशत परीक्षार्थी कम उत्तीर्ण हुए हैं.
छात्रों के मुकाबले छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन
उत्तीर्णता प्रतिशत भले ही पिछली बार से घटा है लेकिन तृतीय वर्ष की छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है. स्नातक की परीक्षा में इस बार ऑनर्स के कला विभाग से 81.7 प्रतिशत छात्रा व 77.8 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं ऑनर्स के विज्ञान विभाग से 77.04 प्रतिशत छात्रों के मुकाबले 86.25 प्रतिशत छात्रा और वाणिज्य विभाग (ऑनर्स) से 78.48 प्रतिशत छात्रों के मुकाबले 88.6 प्रतिशत छात्राओं ने शफलता हासिल की है. वहीं पास कोर्स के भी कला विभाग में 46.7 प्रतिशत छात्र व 48.5 प्रतिशत छात्रा, विज्ञान विभाग से 70.34 प्रतिशत छात्र व 85.7 प्रतिशत छात्रा और वाणिज्य विभाग से 74.73 प्रतिशत छात्र व 82.4 प्रतिशत छात्रा उत्तीर्ण हुयी है.
इतना ही नहीं प्रथम स्थान हासिल करने में भी छात्राओं ने छात्रों को काफी पीछे छोड़ दिया है. ऑनर्स के कला विभाग से 114 छात्रा व 70 छात्रों, विज्ञान विभाग में 71 छात्र व 90 छात्राओं, वाणिज्य विभाग में 40 छात्र व 44 छात्राओं ने प्रथम स्थान हासिल किया है. वहीं पास कोर्स के कला विभाग से किसी छात्रा ने प्रथम स्थान हासिल नहीं किया है, जबकि एक छात्र ने प्रथम स्थान ग्रहण किया है. विज्ञान विभाग में 13 छात्रा व 10 छात्र, वाणिज्य विभाग में 6 छात्रा व 3 छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement