Advertisement
डीआइ के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन
सिलीगुड़ी : सरकारी नियमों को ना मानते हुए कुछ सरकारी विद्यालयों के शिक्षक लगातार ट्यूशन पढ़ाने का काम करते जा रहे हैं. इसे लेकर पिछले दिनों कई अंदोलन भी किये गये लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. इसी क्रम में गुरुवार को भी वेस्ट बंगाल प्राइवेट ट्यूटर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से डीआई ऑफिस के सामने […]
सिलीगुड़ी : सरकारी नियमों को ना मानते हुए कुछ सरकारी विद्यालयों के शिक्षक लगातार ट्यूशन पढ़ाने का काम करते जा रहे हैं. इसे लेकर पिछले दिनों कई अंदोलन भी किये गये लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. इसी क्रम में गुरुवार को भी वेस्ट बंगाल प्राइवेट ट्यूटर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से डीआई ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन कर आरोपी शिक्षकों की नाम की एक सूची डीआई को सौंपी गयी. साथ ही जल्द से जल्द उन शिक्षकों को शोकॉज करने की मांग की गई.
विरोध प्रदर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान संगठन के दार्जिलिंग जिला कमेटी के महासचिव विवेकानंद साहा ने बताया कि कई बेरोजगार युवक युवतियां प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाकर अपना जीवन यापन करते हैं. लेकिन कुछ सरकारी शिक्षक नियमों की अनदेखी करते हुए प्राइवेट ट्यूशन पढ़ा रहे हैं. इस समस्या से पिछले दिनों डीआई को कई बार अवगत कराया जा चुका है. समस्या जस की तस बनी हुई है. जिसे लेकर गुरुवार को दोबारा संगठन की ओर से 117 शिक्षकों के नाम की एक सूची डीआई के पास जमा की गई. साथ ही संगठन की ओर से उन शिक्षकों को जल्द से जल्द शोकॉज करने की मांग की गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement