Advertisement
बाहर के नाश्ते से हॉस्टल की 28 छात्राएं बीमार
बागडोगरा : बाहर से आया शाम का नाश्ता खाने के बाद विधाननगर के समीप मदाती हाईस्कूल के हॉस्टल की 28 छात्राएं बीमार पड़ गयीं. उन्हें विधाननगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से तीन छात्राओं को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. हालांकि बुधवार को सभी को छुट्टी मिल गयी. स्कूल सूत्रों […]
बागडोगरा : बाहर से आया शाम का नाश्ता खाने के बाद विधाननगर के समीप मदाती हाईस्कूल के हॉस्टल की 28 छात्राएं बीमार पड़ गयीं. उन्हें विधाननगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से तीन छात्राओं को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. हालांकि बुधवार को सभी को छुट्टी मिल गयी.
स्कूल सूत्रों से पता चला है कि मंगलवार शाम को स्कूल के हॉस्टल में पांचवीं से लेकर आठवीं कक्षा की आवासिक छात्राओं और स्टाफ सहित 93 लोगों को बाहर से मंगाया गया नाश्ता दिया गया था. इसमें सूजी का हलवा, बॉयेल कॉर्न एवं समोसा था. रात के करीब आठ बजे से एक के बाद एक 28 छात्रा बीमार पड़ गयीं. स्कूल प्रबंधन ने तुरंत उन्हें विधाननगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. 20 छात्राओं को रात में ही छुट्टी दे दी गयी. पांच को विधाननगर स्वास्थ्य केंद्र में निगरानी में रखा गया. जबकि तीन को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. स्कूल के प्रधान शिक्षक ऋ षिकेश जौहर ने बताया कि सूजी का हलवा व बॉयल कॉर्न हॉस्टेल में पकते हैं, जबकि समोसा बाहर से मंगाया गया था. कुल 93 लोगों ने एक ही खाना खाया. लेकिन 28 लोग बीमार पड़े. शिक्षक ने अनुमान के तौर पर बताया कि ज्यादा गर्मी में बाहर का समोसा खाने से लोग बीमार पड़े होंगे. सभी छात्राएं स्वस्थ होकर हॉस्टल आ गयी हैं.
गैस टैंकर में लीक से मचा हड़कंप
सिलीगुड़ी. गैस टैंकर में लीक होने से फूलबाड़ी ट्रक टर्मिनस में खलबली मच गयी. घटना की जानकारी मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस व दमकल विभाग मौके पर पर पहुंची. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लिक्विड कार्बन डाई ऑक्साइड गैस के एक टैंकर में लीक होने लगा. गंध फैलने की वजह से लोगों में डर समा गया. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने टैकर के लीक को बंद किया. इसके बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement