10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश की सुरक्षा में बड़ी सेंधमारी, फ्तार चीनी नागरिक से मैराथन पूछताछ जारी

सिलीगुड़ी : देश की सुरक्षा में सेंध लग गयी है. रविवार को गिरफ्तार चीनी नागरिक के पास से भारत का आधार कार्ड बरामद हुआ है. चीनी नागरिक के पास से भारतीय आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद होने से भारतीय सेना की खुफिया विभाग के भी कान खड़े हो गये हैं.इसके साथ ही उनकी नींद […]

सिलीगुड़ी : देश की सुरक्षा में सेंध लग गयी है. रविवार को गिरफ्तार चीनी नागरिक के पास से भारत का आधार कार्ड बरामद हुआ है. चीनी नागरिक के पास से भारतीय आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद होने से भारतीय सेना की खुफिया विभाग के भी कान खड़े हो गये हैं.इसके साथ ही उनकी नींद भी उड़ी हुई है. गिरफ्तार चीनी नागरिक के जासूस होने की प्रबल संभावना जतायी जा रही है.
भारत का आधार कार्ड बनाने में सिलीगुड़ी के दो व्यवसायियों ने उसकी सहायता की है. भारतीय सेना के खुफिया विभाग ने स्पेशल ब्रांच की मदद से चीनी नागरिक सहित तीनों को गिरफ्तार किया है. यह चीनी नागरिक किस मकसद से भारतीय आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बनाकर भारत में प्रवेश किया था, यह प्रश्न भारत की सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल है. इस मामले से जुड़ी सभी जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी भेज दी गयी है.
  • आधार कार्ड सहित कई अन्य दस्तावेज बरामद
  • सेना के खुफिया विभाग के अधिकारियों की उड़ी नींद
  • शहर के दो व्यवसायी भी चढ़े पुलिस के हत्थे
  • विपुल अग्रवाल और गणेश भट्टाराई पर मदद का आरोप
  • केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गयी पूरी जानकारी
  • चीनी नागरिक के जासूस होने की संभावना प्रबल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार चीनी नागरिक का नाम पू यांग है. वह चीन की राजधानी बीजिंग का निवासी बताया गया है. उसके साथ सिलीगुड़ी के दो नागरिक गणेश भट्टाराई व विपुल अग्रवाल भी गिरफ्तार हुए हैं. विपुल अग्रवाल पश्चिम बंगाल के प्रभावशाली व्यवसायियों में एक है. रविवार को भारत का आधार कार्ड दिखाकर चीन का एक नागरिक सिलीगुड़ी शहर के सेवक रोड स्थित एक होटल में दाखिल हुआ. उसने भारतीय आधार कार्ड के ही बल पर होटल में कमरा भी बुक किया.
इसकी जानकारी मिलते ही भारतीय सेना की खुफिया विभाग स्पेशल ब्रांच की टीम होटल पहुंची. होटल के कमरे में चली कई घंटों की तफ्तीश के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसका साथ देने वाले सिलीगुड़ी के दो नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया. रविवार की शाम से तीनों भारतीय सेना के खुफिया विभाग की गिरफ्त में हैं. रविवार खुफिया विभाग तीनों से गहन पूछताछ कर रही है. लेकिन चीनी नागरिक से अभी तक कुछ खास नहीं निकाल पाया हैं.
अभी हाल ही में भारत-चीन सीमांत डोकलाम की समस्या समाप्त हुई है. एक दूसरे की सीमा में दखल न देने की बात पर भारत व चीन के बीच समझौता हुआ है. दोनों देश के बीच संबंध प्रगाढ़ हो रहे हैं. डोकलाम विवाद के बाद भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व चीन के राष्ट्रपति की मुलाकात हुई है. ऐसी परिस्थिति में संभवत: एक चीनी जासूस का सिलीगुड़ी से गिरफ्तार होना ने देश की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार चीनी नागरिक के चीन का पासपोर्ट व अन्य कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. चीनी नागरिक का आधार कार्ड बनाने व सिलीगुड़ी में प्रवेश कराने में मदद करने वाले व्यवसायी भी काफी प्रभावशाली बताया जा रहा है. उसकी पहुंच काफी उपर तक बतायी गयी है.
कैसे बन गया आधार कार्ड
इधर, चीनी नागरिक के पास से भारतीय आधार कार्ड बरामद होने से केंद्र सरकार की नीति पर भी सवाल खड़े हो गये हैं. भारत सरकार ने पहचान पत्र में होने वाली धांधली पर नकेल कसने के लिए आधार कार्ड को एक विशेष पहचान पत्र का दर्जा दिया है. आधार कार्ड नंबर को मोबाइल नंबर से लेकर बैंक व भारतीय नागरिक के जीवन से जुड़े हर दस्तावेज को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. आधार कार्ड बनाने के लिए नागरिक के आंख की रेटिना, हाथ की उंगलियों के निशान आदि लिये जाते हैं. इसके अतिरिक्त जन्म प्रमाण पत्र, निवास स्थान के प्रमाण, माता-पिता का प्रमाण पत्र आदि के बिना पर भारतीय नागरिकता प्रमाणित की जाती है. एक चीनी नागरिक का आधार कार्ड बनाने के लिए उसका जन्म प्रमाण पत्र, उसके माता-पिता का भारतीय दस्तावेज आदि भी फर्जी तौर पर तैयार कराया गया होगा.
पता सिलीगुड़ी का
चीनी नागरिक के आधार कार्ड में उसका नाम रेंजर वांग लिखा है. उसके आधार कार्ड नंबर 908417411486 के अनुसार उसका पता सिलीगुड़ी का ज्योति नगर है. जबकि चीनी नागरिक के पास से बरामद पासपोर्ट व अन्य दस्तावेजों से उसका जन्म व उसके माता-पिता का संबंध चीन से होने के पुख्ता प्रमाण भी मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें