13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालियागंज: भाजपा फाउंडेशन के नाम पर ठगी

कालियागंज: भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिह्न और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर आदिवासियों को ठगने के आरोप में पुलिस ने एक टोटो चालक समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. आरोप है कि ये लोग केंद्र सरकार की विभिन्न परियोजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर आदिवासियों से फॉर्म भरवाने के एवज […]

कालियागंज: भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिह्न और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर आदिवासियों को ठगने के आरोप में पुलिस ने एक टोटो चालक समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. आरोप है कि ये लोग केंद्र सरकार की विभिन्न परियोजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर आदिवासियों से फॉर्म भरवाने के एवज में 100 रुपए और फोटो के लिये 20 रुपए अतिरिक्त कुल 120 रुपए ले रहे थे.
शक होने पर ग्रामीणों और स्थानीय भाजपा नेता ने तीनों को कालियागंज थाना पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गये लोगों के नाम रायगंज थानांतर्गत बरुआ ग्राम पंचायत निवासी मकसूद आलम (18), रामुया निवासी सद्दाम होसेन (15) के अलावा टोटो चालक बच्चन बर्मन कालियागंज के मालगांव निवासी है. पुलिस ने टोटो चालक सहित तीनों को कालियागंज थाने ले जाकर उनसे पूछताछ कर रही है. खबर लिखे जाने तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था. पुलिस सूत्र के अनुसार मामले की तफ्तीश की जा रही है. जानकारी अनुसार रविवार की शाम को आरोपी टोटो पर माइक के जरिये योजना का प्रचार करते हुए आदिवासी समुदाय के सीधे सादे लोगों से फॉर्म भरवा रहे थे. उन्होंने फॉर्म भरवाने के साथ आवेदकों से आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की फोटो कॉपी भी जमा ले रहे थे. इस बीच स्थानीय कई सचेत लोगों को संदेह हुआ. उन्होंने आरोपियों से पूछताछ शुरु की. इसके साथ ही भाजपा के अंचल अध्यक्ष कार्तिक पाहान को बुलवाया गया. जब उन्होंने आरोपियों से बात की तो उनकी बातों में विसंगति देखने को मिली. चूंकि फिलहाल केंद्र सरकार ने आदिवासी समुदाय के लिये कोई खास योजना चालू नहीं की है. आरोप है कि आरोपी लोगों को उजाला गैस कनेक्शन, पॉलीथिन, रसोईघर व कई अन्य सुविधाएं दिलवाने का झांसा दे रहे थे. यह खुद भाजपा के नेता कार्तिक पाहान ने दी है.
उधर, टोटो चालक के भाई विश्वनाथ बर्मन ने बताया कि उसके बड़े भाई से टोटो किराये पर लेकर ये लोग प्रचार कर रहे थे. केंद्र सरकार की सुविधाओं के एवज में 120 रुपए जमा लेकर आवेदन करा रहे थे. इससे अधिक उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें