11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बंगाल में छात्रों के मुकाबले पीछे रहीं छात्राएं

सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा-2018 में कूचबिहार जिले की संजीवनी देवनाथ ने पूरे राज्य में 689 अंक के साथ राज्य में पहला स्थान हासिल किया है. इसके अतिरिक्त भी उत्तर बंगाल की कई छात्राओं ने प्रथम दस में स्थान हासिल किया है. लेकिन पूरे रिजल्ट की बात करें तो उत्तर बंगाल में छात्राएं छात्रों […]

सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा-2018 में कूचबिहार जिले की संजीवनी देवनाथ ने पूरे राज्य में 689 अंक के साथ राज्य में पहला स्थान हासिल किया है. इसके अतिरिक्त भी उत्तर बंगाल की कई छात्राओं ने प्रथम दस में स्थान हासिल किया है. लेकिन पूरे रिजल्ट की बात करें तो उत्तर बंगाल में छात्राएं छात्रों से पिछड़ गयीं. खास बात यह है कि इस क्षेत्र में छात्रों के मुकाबले छात्रा परीक्षार्थियों की संख्या ही अधिक थी.
माध्यमिक परीक्षा-2018 में उत्तर बंगाल से कुल 2 लाख 35 हजार 924 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें छात्रों की संख्या 97 हजार 245 व छात्राओं की संख्या 1 लाख 38 हजार 676 है. उत्तर बंगाल के परीक्षार्थियों का औसत उत्तीर्ण प्रतिशत 73.88 रहा. उत्तर बंगाल में सिर्फ नवगठित कालिम्पोंग जिले में छात्राओं का प्रदर्शन ठीक रहा. कालिम्पोंग जिले में 87.54 प्रतिशत छात्र व 86.39 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं.
कूचबिहार जिले ने इस बार पूरे राज्य में अपना दबदबा कायम किया है. कूचबिहार जिले के आठ परीक्षार्थियों ने प्रथम दस में स्थान हासिल किया है. लेकिन कूचबिहार जिले में छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों के मुकाबले काफी खराब रहा. कूचबिहार में 80.45 प्रतिशत छात्रों के मुकाबले 69.52 प्रतिशत छात्राएं ही उत्तीर्ण हुयी. कूचबिहार के बाद मालदा से सबसे अधिक 7 परीक्षार्थियों ने प्रथम दस में स्थान ग्रहण किया है.
मालदा जिले में 87.66 प्रतिशत छात्र व 73.02 प्रतिशत छात्राएं सफल हुई हैं. दार्जिलिंग जिले में 77.11 प्रतिशत छात्र व 73.24 प्रतिशत छात्राएं, दक्षिण दिनाजपुर जिले में 79.40 प्रतिशत छात्र व 70.47 प्रतिशत छात्राएं सफल हुयी. वहीं अलीपुरद्वार जिले में 74.65 छात्र व 64.38 प्रतिशत छात्राएं, जलपाईगुड़ी जिले में 71.73 प्रतिशत छात्र व 66.36 प्रतिशत छात्राएं और उत्तर दिनाजपुर जिले में 80.46 प्रतिशत छात्र व 57.37 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें