Advertisement
बदमाशों की गोली से बीजेपी नेता गंभीर रूप से घायल, उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज में रेफर
कूचबिहार : कूचबिहार के चंदामारी इलाके में बदमाशों की गोली से भाजपा कार्यकर्ता नारायण सरकार (19) गंभीर रूप से घायल हो गया. रविवार देर रात घटना के बाद पहले उसे कूचबिहार के एमजेएन अस्पताल में ले जाया गया. वहां से उसे उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है. भाजपा ने दलीय कार्यकर्ता पर […]
कूचबिहार : कूचबिहार के चंदामारी इलाके में बदमाशों की गोली से भाजपा कार्यकर्ता नारायण सरकार (19) गंभीर रूप से घायल हो गया. रविवार देर रात घटना के बाद पहले उसे कूचबिहार के एमजेएन अस्पताल में ले जाया गया. वहां से उसे उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है.
भाजपा ने दलीय कार्यकर्ता पर हमले का आरोप तृणमूल पर लगाया है. हालांकि तृणमूल की ओर से आरोप को अस्विकार किया गया है. रविवार रात नारायण सरकार अपने एक रिश्तेदार के घर से लौट रहा था. रास्ते में कुछ बदमाशों ने उसे घेर लिया व उसपर गोली चलायी. इसके बाद बदमाश वहां से निकल गये. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां जुट गये. उसे तुरंत कूचबिहार के एमजेएन अस्पताल में भर्ती करवाया. उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया.
भाजपा के कूचबिहार जिला अध्यक्ष निखिल रंजन दे ने बताया कि नारायण पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता है. इसलिए तृणमूल समर्थित बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी. हालांकि तृणमूल के कूचबिहार जिला अध्यक्ष अब्दुल जलील अहमद ने आरोप को बेबुनियाद बताया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement