Advertisement
दो दिवसीय बैंक हड़ताल का उत्तरबंगाल में व्यापक असर
सिलीगुड़ी : पूरे देश में दो दिवसीय बैंक हड़ताल का पूरे उत्तरबंगाल में व्यापक असर देखा गया. पहले दिन बुधवार को सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी सहित कूचबिहार जिले में बैंकों के साथ ही एटीएम काउंटर भी बंद रहे. जिससे लोगों को ज्यादा परेशानी हुई. वहीं ग्राहकों का कहना है कि बैंक पहले भी बंद रहे हैं. लेकिन […]
सिलीगुड़ी : पूरे देश में दो दिवसीय बैंक हड़ताल का पूरे उत्तरबंगाल में व्यापक असर देखा गया. पहले दिन बुधवार को सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी सहित कूचबिहार जिले में बैंकों के साथ ही एटीएम काउंटर भी बंद रहे. जिससे लोगों को ज्यादा परेशानी हुई.
वहीं ग्राहकों का कहना है कि बैंक पहले भी बंद रहे हैं. लेकिन एटीएम खुले रहते थे. तब परेशानी ज्यादा नहीं होती थी. कई ग्राहक रुपए की जरुरत को लेकर एटीएम से निराश लौटते दिखे. उल्लेखनीय है कि वेतन वृद्धि सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की ओर से पूरे देश में दो दिवसीय बैंक हड़ताल बुलाया गया है.
इस हड़ताल के तहत देश के सरकारी बैंकों के लगभग 2 लाख एटीएम को भी बंद रखा गया है. इसके तहत राज्य में 9 हजार सरकारी बैंकों के 21 हजार एटीएम बंद रखे गये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement