Advertisement
इफ्तार खाने से चार शिशु समेत 30 बीमार, सभी कालियागंज जनरल अस्पताल में भर्ती
कालियागंज : इफ्तार भोज का आनंद उठाने के बाद चार बच्चे समेत 30 लोग बीमार पड़ गये हैं. इस घटना को लेकर उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज प्रखंड अंतर्गत दो नंबर धनकइल ग्राम पंचायत के रामकृष्णपुर गांव में हड़कंप है. बीमार लोगों को कालियागंज स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उल्लेखनीय है कि […]
कालियागंज : इफ्तार भोज का आनंद उठाने के बाद चार बच्चे समेत 30 लोग बीमार पड़ गये हैं. इस घटना को लेकर उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज प्रखंड अंतर्गत दो नंबर धनकइल ग्राम पंचायत के रामकृष्णपुर गांव में हड़कंप है. बीमार लोगों को कालियागंज स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उल्लेखनीय है कि इफ्तार पार्टी में गांव के लोगों को आमंत्रित किया गया था. दोपहर को भोजन करने के बाद भोज में शामिल लोगों की स्थिति बिगड़ने लगी. उनमें से अधिकतर को उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत होने के बाद उनकी प्राथमिक चिकित्सा करायी गई. लेकिन उसका भी असर नहीं होने से उन्हें स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
फिलहाल सभी मरीजों की हालत स्थिर बतायी गई है. वहीं गंभीर रूप से बीमार बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हसीना बेगम की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसकी हालत में ज्यादा सुधार नहीं होने पर अस्पताल में ही उसकी परीक्षा की व्यवस्था करायी जायेगी. हसीना बेगम ईटाहार कॉलेज की छात्रा हैं.
इस बारे में कालियागंज पंचायत समिति के सभापति निताई बैश्य ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों की हालत स्थिर है. प्राथमिक अनुमान के अनुसार यह घटना फूड प्वाइजनिंग का नतीजा लगता है. गांव में मेडिकल टीम भेजी जायेगी, ताकि और लोगों को इस बीमारी से बचाया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement