Advertisement
बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, पशु तस्करी के लिए की थी घुसपैठ
सिलीगुड़ी : बीएसएफ की 51 वीं बटालियन ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से तस्करी के तीन मवेशी, मोबाइल व बांग्लादेशी मुद्रा भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक का नाम मोहम्मद अल्ताफ रहमान (22) बताया गया है. वह बांग्लादेश के ठाकुरगांव जिले के बलाईडांगी थाना इलाके का निवासी है. बीएसएफ […]
सिलीगुड़ी : बीएसएफ की 51 वीं बटालियन ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से तस्करी के तीन मवेशी, मोबाइल व बांग्लादेशी मुद्रा भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक का नाम मोहम्मद अल्ताफ रहमान (22) बताया गया है. वह बांग्लादेश के ठाकुरगांव जिले के बलाईडांगी थाना इलाके का निवासी है.
बीएसएफ ने गिरफ्तार युवक को फांसीदेवा पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने उसे मंगलवार सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश कर दिया है. फांसीदेवा थाने की पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह फांसीदेवा से सटे भारत-बांग्लादेश सीमांत बानेश्वरजोत इलाके से बीएसएफ ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. इस इलाके में सीमांत का कुछ भाग खुला है. वह मवेशियों की तस्करी के लिए सीमा पार कर भारत आया था.
उसके पास से बीएसएफ ने तीन मवेशी के साथ मोबाइल, कुछ सीम कार्ड व 2504 (टाका) बांग्लादेशी मुद्रा भी बरामद किया है. इसके बाद बीएसएफ 51 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट विवेक सिंह ने बांग्लादेशी को फांसीदेवा पुलिस को सौंप दिया. बीएसएफ ने बांग्लादेश के साथ तस्करी में शामिल कुछ स्थानीय लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. बीएसएफ द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement