Advertisement
मुख्यमंत्री का तीन दिवसीय कालिम्पोंग दौरा आज से
दार्जिलिंग : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को तीन दिवसीय पहाड़ दौरे पर आ रही हैं. मुख्यमंत्री 29 मई को कालिम्पोंग में डॉ. ग्राम्स होम्स मैदान में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगी. 30 मई को वह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. उसके बाद जीटीए और पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा गठित विभिन्न जातियों के […]
दार्जिलिंग : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को तीन दिवसीय पहाड़ दौरे पर आ रही हैं. मुख्यमंत्री 29 मई को कालिम्पोंग में डॉ. ग्राम्स होम्स मैदान में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगी. 30 मई को वह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. उसके बाद जीटीए और पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा गठित विभिन्न जातियों के लिए बने बोर्ड के अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगी और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करेंगी.
बैठक की जानकारी देते हुए मोर्चा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सतीश पोखरेल ने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री से दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के लिये स्थायी व्यवस्था करने की मांग की जायेगी.पिछले 2017 में दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में अशांति का महौल था. उस दौरान पहाड़ में शांति श्रृंखला बनाने के लिए राज्य सरकार ने सर्वदलीय बैठक की थी और मुख्यमंत्री ने स्वयं पहाड़ के लिए स्थायी व्यवस्था की बात कही थी.
उसी बातों को बैठक की मेज पर मोर्चा ने रखने का मन बनाया है. श्री पोखरेल ने आगे कहा कि मोर्चा प्रतिनिधिमंडल जीटीए चुनाव की मांग भी करेगी.
बातचीत के दौरान उपाध्यक्ष श्री पोखरेल ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के साथ बैठक करने से पहले मोर्चा केन्द्रीय कोर कमेटी की बैठक बुलायी जायेगी. उक्त बैठक में सभी विषयों पर चर्चा कर मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जायेगा. मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक का नेतृत्व पार्टी अध्यक्ष विनय तामांग करेंगे.
मालूम हो कि विगत 2011 में जीटीए के दस्तावेज पर त्रिपक्षीय समझौता हुआ था और 2012 में जीटीए का प्रथम चुनाव हुआ था. निर्वाचित सदस्यों ने 4 अगस्त 2012 को शपथ ली थी.
पिछले 2017 के अगस्त महीने में निर्वाचित सदस्यों द्वारा गठित बोर्ड की समय सीमा समाप्त होने के बाद राज्य सरकार ने जीटीए बोओए का गठन किया और इसका दायित्व विनय तामांग की कंधे पर डाल दी गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement