13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव ने रायगंज में ली एक की बलि

रायगंज : चुनाव आयोग और प्रशासन के तमाम दावों के बीच पंचायत चुनाव के दौरान उत्तर दिनाजपुर जिले में व्यापक हिंसा, मारपीट, तोड़फोड़ के साथ बूथों के लूटे जाने की घटनाएं घटी हैं. जिले की डीएम आयेशा रानी अहमद ने सोमवार को बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ है. लेकिन इस चुनाव ने […]

रायगंज : चुनाव आयोग और प्रशासन के तमाम दावों के बीच पंचायत चुनाव के दौरान उत्तर दिनाजपुर जिले में व्यापक हिंसा, मारपीट, तोड़फोड़ के साथ बूथों के लूटे जाने की घटनाएं घटी हैं. जिले की डीएम आयेशा रानी अहमद ने सोमवार को बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ है. लेकिन इस चुनाव ने एक की बलि ले ली है.
गोली लगने से एक तृणमूल समर्थक अमृत साहा की मौत हो गयी है.जिला मुख्यालय रायगंज प्रखंड अंतर्गत 10 नंबर माड़ाइकुड़ा ग्राम पंचायत इलाके के देवीतला में बाहर से आये मोटरबाइक सवार गिरोह ने तृणमूल समर्थकों पर लगातार गोलीबारी की. देवीनगर इलाके के महाराजा एफपी स्कूल में घटी घटना में 10 नंबर बूथ से तृणमूल प्रत्याशी शिप्रा साहा के मामा ससुर अमृत साहा की पीठ में गोली लगी. संघर्ष की घटना में तीन लोग जख्मी हुए हैं. अमृत साहा को रायगंज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया . बाद में उसकी मौत हो गयी. अस्पताल सूत्र के अनुसार इनके पीठ पर गोली लगी है. उधर, इलाके की तृणमूल प्रत्याशी के पति का आरोप है कि इस घटना में निर्दलीय प्रत्याशी के बाहर से आये समर्थकों ने गोली चलायी है. जानकारी अनुसार आज 10 नंबर माड़ाइकूड़ा ग्राम पंचायत के 66 और 67 नंबर बूथ में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा था. अचानक ही मोटरसाइकिल पर सवार समाजविरोधियों का एक गिरोह आया और उन्होंने अंधाधुंध गोलियां चलाने के अलावा बमबाजी शुरू कर दी. इसी गोलीकांड में शिप्रा साहा के मामा ससुर अमृत साहा को गोली लगी है. हमले के बाद बदमाश बैलेट पेपर लूट कर ले गये. डर के मारे मतदाता भी वहां से भाग खड़े हुए. उसके बाद मोटरसाइकिल सवार भी वहां से चले गये.
रायगंज सदर ब्लॉक के 12 नंबर बरुआ ग्राम पंचायत के भागडुमुर-बाजितपुर बूथ पर कब्जे को लेकर तृणमूल-भाजपा संघर्ष में 10 तृणमूल समर्थक जख्मी हुए हैं. तृणमूल के स्थानीय नेतृत्व ने आरोप लगाया है कि बूथ पर कब्जा जमाने के लिये आये भाजपा समर्थित समाज विरोधियों को बाधा देने पर उन्होंने गोलीबारी के साथ बमबाजी की. धारदार हथियारों से हमले किये गये. घटना के बाद से इलाके में तनाव है. कुछ देर के लिये भागडुमुर-बाजितपुर बूथ पर मतदान रोक देना पड़ा. इसी ग्राम पंचायत के गोलईसरा 163 नंबर बूथ इलाके में कांग्रेस समर्थकों पर तृणमूल के अस्थायी चुनाव कार्यालय में तोड़फोड़ के अलावा तृणमूल के प्रत्याशी की धुनाई करने के आरोप लगे हैं. तृणमूल के प्रत्याशी प्रवीण चंद्र मंडल को रायगंज सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में भर्ती किया गया है. तृणमूल नेतृत्व का आरोप है कि इस बूथ से कांग्रेस के प्रत्याशी लतिफुर रहमान ने दलबल समेत तोड़फोड़ कर हमला किया. उसके बाद बूथ पर मतदान रोक दिया गया. मौके पर रायगंज थाना पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया है. रायगंज थाना के भाटोल के सरियाबाद के 26 नंबर बूथ में मतदान के दौरान तृणमूल के पंचायत समिति की 5 नंबर सीट से प्रत्याशी नजरुल इस्लाम पर रॉड से हमला किया गया. नजरुल इस्लाम का आरोप है कि कांग्रेस समर्थित समाज विरोधियों ने यह हमला किया है. उन्होंने बम, गोली और लाठियों से हमले किये हैं. कई स्थानों पर गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया.
हेमताबाद ब्लॉक के नवदा ग्राम पंचायत के दरिमानपुर इलाके में स्थानीय वोटरों की पिटाई में दो समाज विरोधी गंभीर होकर सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में भर्ती हैं.
इटाहार ब्लॉक के कापाशिया अंचल के माइनगर में बमबाजी में माकपा कार्यकर्ता अंसार अली गंभीर रुप से और तीन अन्य जख्मी हुए हैं. अंसार अली का इलाज फिलहाल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में चल रहा है. गुलंदर एक नंबर अंचल के धुलोहर, मारनाई, ठिलबिल इलाकों में भाजपा और माकपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने के आरोप लगे हैं. वहीं, इटाहार के ब्लॉक तृणमूल नेतृत्व ने आरोप से इंकार करते हुए कहा है कि वे लोग आपस में ही उलझ रहे हैं. तृणमूल उसमें शामिल नहीं है. रायगंज सदर ब्लॉक के गलाईसुरा प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को समाज विरोधियों ने जमकर तांडव मचाया. उनलोगों ने बूथ पर बम से हमला कर दिया. जिसके बाद पीठासीन अधिकारी और चुनावकर्मी वहां से भाग खड़े हुए.
हमले में शंभु बर्मन (50) गंभीर रुप से जख्मी होकर अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं, समाज विरोधियों के तांडव से नाराज ग्रामीणों ने बूथ के मतपेटी को जला दिया. उसके बाद ही समाज विरोधी रेललाइन के किनारे बम फेंककर भाग गये. तांडव के खिलाफ ग्रामीणों ने राधिकापुर-कटिहार रेलमार्ग पर अवरोध खड़ा कर दिया.
बमबाजी में एक घायल
वहीं रायगंज के उत्तर गोलुइसरा इलाके के 16 नंबर अंचल में तृणमूल समर्थकों की बमबाजी में एक जख्मी हुआ है. घायल का नाम शंभु बर्मन है. शंभु बर्मन का कहना है कि वह भाजपा समर्थक थे, लेकिन आज वोट देने जाने के दौरान उन्होंने तृणमूल को ही वोट देने का फैसला किया था. लेकिन उन पर भी हमला किया गया. यह हमला तृणमूल समर्थकों ने किया है. उन्हें रायगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी अंचल में बमबाजी के दौरान एक और व्यक्ति जख्मी हुए हैं. बमबाजी में तृणमूल कार्यकर्ता का हाथ और सिर उड़ गया है.
मतदाताओं में जोश और उत्साह
उत्तर दिनाजपुर जिले के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश के बीच भी मतदाताओं के जोश एवं उत्साह के साथ पंचायत चुनाव संपन्न हो गया. बारिश की उपेक्षा कर भारी संख्या में मतदाता मतदान केन्द्र में पहुंचे. जिले के नौ ब्लॉकों में सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया. हालांकि कई ग्राम पंचायतों पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत हो चुकी है. फिर भी आज जिले के 98 ग्राम पंचायतों के 1562 सीट, नौ पंचायत समिति के 279 सीट तथा जिला परिषद के 23 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. पूरे जिले में 1827 मतदान केन्द्र बनाये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें