Advertisement
चुनावकर्मियों ने किया पथावरोध , हरकत में आया प्रशासन
कुमारग्राम. लंबे समय तक इंतजार करने के बावजूद जब वाहन नहीं मिले तो नाराज चुनावकर्मियों ने पथावरोध कर दिया. रविवार की सुबह यह घटना कुमारग्राम ब्लॉक के कामाख्यागुड़ी के घोड़ामारा चौपथी में घटी. करीब 35 मिनट तक चले अवरोध के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने वाहन की व्यवस्था करायी जिसके बाद हालात स्वाभाविक हुई. सभी चुनावकर्मी […]
कुमारग्राम. लंबे समय तक इंतजार करने के बावजूद जब वाहन नहीं मिले तो नाराज चुनावकर्मियों ने पथावरोध कर दिया. रविवार की सुबह यह घटना कुमारग्राम ब्लॉक के कामाख्यागुड़ी के घोड़ामारा चौपथी में घटी. करीब 35 मिनट तक चले अवरोध के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने वाहन की व्यवस्था करायी जिसके बाद हालात स्वाभाविक हुई.
सभी चुनावकर्मी अपने अपने बूथों को रवाना हुए. चुनावकर्मियों का आरोप है कि अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी और मदारीहाट-वीरपाड़ा ब्लॉक में चुनाव के लिये जाने को ये सभी घोड़ामारा चौपथी पर लंबे समय तक इंतजार करते रहे. बहुत से कर्मचारी चले गये लेकिन कुछ कर्मचारी नहीं जा सके. उसके बाद ही उन्होंने सड़क जाम कर विरोध जताया. सुबह सवा आठ बजे से लेकर 8 : 50 तक यह अवरोध चला जिसके बाद मौके पर बीडीओ लाक्पा छिरिंग भूटिया के अलावा चुनाव ओसी मृत्युंजय और चुनाव विभाग के अधिकारी मनोज कुमार मंडल पहुंचे.
उन्होंने आननफानन वाहन की व्यवस्था करायी और चुनावकर्मियों को उनके बूथों की ओर रवाना किया. कुमारग्राम के बीडीओ लाक्पा छिरिंग भूटिया ने बताया कि वाहन को लेकर चुनावकर्मियों को परेशानी हो रही थी. उसकी व्यवस्था कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement