Advertisement
सिलीगुड़ी: चार दिन बाद बांग्लादेश ले जा सका पिता का शव
सिलीगुड़ी : कानूनी जटिलता पार कर चार दिन बाद पिता का शव लेकर बेटा शनिवार को बांग्लादेश के लिए रवाना हो गया. जाते-जाते उसने सिलीगुड़ी में भी बांग्लादेश उच्चायोग (दूतावास) की एक शाखा कार्यालय बनाये जाने की मांग की. मृतक का नाम अहमद अली (59) बताया गया. वह बांग्लादेश के ठाकुरगांव जिले के रानी संकौल […]
सिलीगुड़ी : कानूनी जटिलता पार कर चार दिन बाद पिता का शव लेकर बेटा शनिवार को बांग्लादेश के लिए रवाना हो गया. जाते-जाते उसने सिलीगुड़ी में भी बांग्लादेश उच्चायोग (दूतावास) की एक शाखा कार्यालय बनाये जाने की मांग की. मृतक का नाम अहमद अली (59) बताया गया. वह बांग्लादेश के ठाकुरगांव जिले के रानी संकौल थाना अंतर्गत चोपड़ा गांव के निवासी थे. उनके खाद्य नली में ट्यूमर था. तीन महीना पहले कैंसर होने की बात सामने आयी.
पासपोर्ट व वीसा बनवाकर बीते बुधवार को अहमद अपने बेटे पीयार रहमान के साथ भारत-बांग्लादेश सीमांत फूलबाड़ी से होकर सिलीगुड़ी पहुंचे. उसी शाम उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मेडिकल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव लेकर बांग्लादेश जाने की कानूनी जटिलताओं को पार करने में उनके बेटे पियार को चार दिन का समय लग गया. बीते गुरूवार को पोस्टमार्टम होने के बाद से अहमद अली का शव मेडिकल कॉलेज के ही मुर्दाघर में रखा था.
कोलकाता स्थित बांग्लादेश उच्चायोग से कागजात बनाने के बाद शनिवार की दोपहर पीयार व उनके मित्र अहमद अली का शव लेकर बांग्लादेश को रवाना हो गये.उन्होंने कहा कि दूतावास की कानूनी प्रक्रिया पूरी करने में काफी समय लग जाता है. सीमांत संस्था के कर्मचारी तैमूर हुसैन ने भी कहा कि सिलीगुड़ी में बांग्लादेश उच्चायोग का एक शाखा कार्यालय आवश्यक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement