Advertisement
वाममोर्चा की हड़ताल को लेकर तृणमूल ने बनायी रणनीति
सिलीगुड़ी. शुक्रवार को माकपा द्वारा बुलाये गये 6 घंटे बंद को विफल करने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम की विरोधी दल तृणमूल कांग्रेस ने रणनीति तैयार कर लिया है. एक आवश्यक बैठक कर विरोधी पार्षदों ने पूरी तैयारी कर ली है. शुक्रवार की सुबह से ही बंद को विफल करने के लिए विरोधी दलनेता रंजन […]
सिलीगुड़ी. शुक्रवार को माकपा द्वारा बुलाये गये 6 घंटे बंद को विफल करने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम की विरोधी दल तृणमूल कांग्रेस ने रणनीति तैयार कर लिया है. एक आवश्यक बैठक कर विरोधी पार्षदों ने पूरी तैयारी कर ली है.
शुक्रवार की सुबह से ही बंद को विफल करने के लिए विरोधी दलनेता रंजन सरकार सहित अन्य तृणमूल पार्षद निगम कार्यालय में उपस्थित रहेंगे. दूसरी तरफ सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर सह विधायक अशोक भट्टाचार्य ने गणतंत्र की रक्षा के लिए जरूरत पड़ने पर खून भी देने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि हिंसात्मक नहीं, बल्कि शांतिपूर्ण तरीके से बंद का समर्थन करने की अपील लोगों से की गयी है.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल करने को लेकर पूरे राज्य में अशांति फैल गयी है. उसी के प्रतिवाद में माकपा ने शुक्रवार को 6 घंटे का बंद बुलाया है. पूरे राज्य में सुबह 6 बजे से दिन के 12 बजे तक बंद का आह्वान माकपा ने किया है. कांग्रेस ने इस बंद को पूरा समर्थन दिया है. जबकि भाजपा ने नैतिक समर्थन दिया है. बंद को सफल बनाने के लिए गुरुवार की शाम माकपा की ओर से एक रैली भी निकाली गयी.
वहीं दूसरी तरफ बंद को विफल बनाने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम की विरोधी दल तृणमूल कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. गुरुवार को तृणमूल पार्षदों ने एक आपातकालीन बैठक कर शुक्रवार के लिए रणनीति बनायी है. विरोधी दल नेता रंजन सरकार ने कहा कि बंद को विफल बनाने के लिए जो भी करना पड़ेगा, किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement