21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलों से मांगे सुझाव, दिये निर्देश

पंचायत चुनाव. जिला प्रशासन सक्रिय, डीएम-एसपी ने की सर्वदलीय बैठक नामांकन प्रक्रिया शुरू बालुरघाट : राज्य चुनाव आयोग द्वारा पंचायत चुनाव की घोषणा होने के साथ ही यहां जिला प्रशासन की सक्रियता बढ़ गई है. पंचायत चुनाव को निष्पक्षा तथा शांतिपूर्ण रूप से कराने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां शुरू कर दी है. रविवार […]

पंचायत चुनाव. जिला प्रशासन सक्रिय, डीएम-एसपी ने की सर्वदलीय बैठक
नामांकन प्रक्रिया शुरू
बालुरघाट : राज्य चुनाव आयोग द्वारा पंचायत चुनाव की घोषणा होने के साथ ही यहां जिला प्रशासन की सक्रियता बढ़ गई है. पंचायत चुनाव को निष्पक्षा तथा शांतिपूर्ण रूप से कराने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां शुरू कर दी है.
रविवार को जिलाधिकारी तथा जिला पुलिस अधीक्षक ने यहां एक सर्वदलीय बैठक भी की. इस बैठक में विभिन्न पार्टियों से सुझाव मांगे गये तथा कई तरह के निर्देश भी जारी किये गये. बैठक में शामिल विपक्षी दलों ने उम्मीदवारों को तत्काल जाति प्रमाण-पत्र जारी करने की मांग प्रशासन से की. विरोधी दलों के नेताओं का कहना था कि कई उम्मीदवारों के पास अभी भी जाति प्रमाण-पत्र नहीं है.
ऐसे उम्मीदवारों को तत्काल जाति प्रमाण-पत्र देने की व्यवस्था प्रशासन को करनी चाहिए जिससे कि उनको चुनाव लड़ने में कोई परेशानी न हो. पांच मई को तीसरे चरण के तहत दक्षिण दिनाजपुर जिले में पंचायत चुनाव होना है. इसके साथ ही सोमवार से यहां नामांकन जमा कराने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. नौ अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी. बीडीओ तथा एसडीओ कार्यालय में उम्मीदवार नामांकन जमा करा सकते हैं. नामांकन पत्रों की जांच 11 अप्रैल को होगी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल है.
दक्षिण दिनाजपुर जिला परिषद के कुल 18 सीटों पर चुनाव होना है. इसके अलावा आठ पंचायत समिति के कुल 187 तथा 64 ग्राम पंचायतों के कुल 975 सीटों पर चुनाव होना है. मतदान के लिए 1134 मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे. 10 लाख 55 हजार 376 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या पांच लाख 46 हजार 446 तथा महिला मतदाताओं की संख्या पांच लाख आठ हजार 876 है. इसके अलावा किन्नर मतदाताओं की संख्या भी यहां 34 है.
विरोधियों ने प्रशासन से निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव कराने की मांग की है. दूसरी ओर, जिलाधिकारी शरद कुमार द्विवेदी ने बताया है कि निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण रूप से मतदान कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही हैं. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ही पूरी प्रक्रिया को संचालित किया जायेगा. विरोधियों ने जो मांगें रखी हैं, उस पर विचार किया जा रहा है.
रायगंज : नामांकन प्रक्रिया शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
रायगंज. पंचायत चुनाव के लिए सोमवार से जिले भर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आज उम्मीदवार नामांकन पत्र ले रहे हैं. जिले के विभिन्न बीडीओ कार्यालय से नामांकन पत्र देने की प्रक्रिया शुरू की गई है.
इससे पहले सभी बीडीओ की एक बैठक भी हुई. बैठक में नामांकन पत्र लेने तथा जमा करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके सभी उपाय करने के निर्णय लिये गये. तमाम राजनीतिक दलों को एक गाइड लाइन जारी किया गया है. सभी बीडीओ कार्यालय में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं. बीडीओ कार्यालय के अंदर तथा बाहर कई स्थानों पर सीसीटीवी लगाये गये हैं.
उत्तर दिनाजपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीसरे चरण में पांच मई को होना है. जिला परिषद की कुल 26 सीटों के अलावा नौ पंचायत समिति के 287 सीट तथा 98 ग्राम पंचायतों के 1649 सीटों पर चुनाव होना है.
इस पंचायत चुनाव में जिले भर के 18 लाख 11 हजार 734 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इधर, नामांकन पत्र लेने में भाजपा उम्मीदवारों को रोकने का मामला सामने आया है. आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने भाजपा उम्मीदवारों को नामांकन पत्र लेने से रोका. यह घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज ब्लॉक की है. बीजेपी नेता राणा प्रताप घोष ने यह आरोप लगाया है. दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस ने इस आरोप को खारिज कर दिया है.
तृणमूल के राज्य सचिव असीम कुमार का कहना है कि भाजपा की हार तय है. इसी कारण से वह लोग गलत आरोप लगा रहे हैं. नामांकन पत्र लेने में कहीं किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है. पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के तमाम उपाय किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें