11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी: ऊंट पहुंचे राजस्थान, पर पहुंचानेवाले फंसे

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में भूख-प्यास से तड़प रहे तस्कर से बचाये गये ऊंट बुधवार को सही सलामत राजस्थान तक पहुंच गये हैं. राजस्थान की पिपुल्स फॉर एनिमल संगठन ने बिहार की जनचेतना अभियान के साथ मिलकर सिलीगुड़ी व हल्दीबाड़ी से कुल 15 ऊंटो को रास्थान के सिरोही स्थित पशुशाला में सही सलामत पहुंचा दिया है. […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में भूख-प्यास से तड़प रहे तस्कर से बचाये गये ऊंट बुधवार को सही सलामत राजस्थान तक पहुंच गये हैं. राजस्थान की पिपुल्स फॉर एनिमल संगठन ने बिहार की जनचेतना अभियान के साथ मिलकर सिलीगुड़ी व हल्दीबाड़ी से कुल 15 ऊंटो को रास्थान के सिरोही स्थित पशुशाला में सही सलामत पहुंचा दिया है. लेकिन ऊंटो को सही सलामत राजस्थान तक पहुंचाने वाली प्रक्रिया में हुए खर्च हुए पैसे को पाने में संगठन को नाकों चने चबाने पड़ रहे हैं.

हांलाकि अदालत ने इन संगठनों को पैसे संस्था दनेका निर्देश जिला प्रशासन को दे दिया है.यहां उल्लेखनीय है कि कुछ महीनों में सिलीगुड़ी व उत्तर बंगाल के विभिन्न हिस्सो में तस्करी के कुछ ऊंट जब्त किये गये थे. जिसमें से सिलीगुड़ी के निकट फूलबाड़ी इलाके में बीएसएफ ने 12 ऊंट सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया था. जलपाईगुड़ी जिले में कुल चार ऊंट जब्त किये गये थे. इनमें से कुछ ऊंटो को हुजूर साहब के मेले में व कुछ को सीमा पार बांग्लादेश तस्करी की योजना थी. ऊंटो को बचा तो लिया गया लेकिन इनकी देखरेख व खाने-पीने का कोई प्रबंध नहीं किया गया. भूख-प्यास के मारे ऊंट ऐसे चिल्लाने लगे थे कि इलाकाई लोगों का जीना हराम हो गया था.

मामला सामने आने के बाद ऊंटो को राजस्थान भेजने की तैयारी शुरू हो गयी. पिपुल्स फॉर एनिमल नामक संगठन ने बिहार के जनचेतना अभियान व आंदोलन नामक संगठन से संपर्क कर ऊंटो को राजस्थान तक पहुंचाने का जिम्मा लिया. जनचेतना के चेयरमैन सुजीत चौधरी सिलीगुड़ी व हल्दीबाड़ी के ऊंटो को समेट कर राजस्थान तक पहुंचा चुके हैं. ऊंटो को राजस्थान तक भेजने में तीन लाख रूपये खर्च हुए हैं. नियमानुसार यह राशि ऊंटो के मालिकों से अन्यथा उसकी तस्करी करने वाले आरोपी या जिस वाहन में उसकी तस्करी हुयी, उसके मालिक को करना है. अन्यथा जिस इलाके में पशुओं को जब्त किया गया वहां के जिला प्रशासन को भुगतान करना है. रविवार सुबह दो ट्रकों में 15 ऊंटो को लादकर राजस्थान के लिए रवाना किया गया. ट्रक में ऊंटो के खाने-पीने से लेकर हर संभव सुविधा उपलब्ध करयी गयी.

बुधवार की सुबह करीब दस बजे 15 ऊंटो को राजस्थान के सिरोही स्थित पशुशाला में सही सलामत पहुंचा दिया गया. जबकि ऊंटो को राजस्थान भेजने की प्रक्रिया में खर्च राशि को प्राप्त करने के लिए बिहार जनचेतना संस्था के चेयरमैन सुजीत चौधरी सिलीगुड़ी में डेरा जमाये हुए हैं.

उन्होंने बताया कि दो ट्रकों का भाड़ा दो लाख रूपया लगा है. इसके अतिरिक्त बालू, उनके खाने-पीने व लेबर आदि में खर्च हुए रूपयों को मिलाकर कुल 3 लाख 4 हजार 4 सौ रूपया खर्च हुआ है. जलपाईगुड़ी जिला अदालत ने इस राशि को मुहैया कराने का निर्देश जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन को दिया है. फिर भी टाल-मटोल किया जा रहा है. इस संबंध में जलपाईगुड़ी जिला शासक से संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें