एक सप्ताह में दूसरी बार बोला धावा
Advertisement
हाथी ने तोड़ डाली डियर पार्क की बाड़
एक सप्ताह में दूसरी बार बोला धावा कर्मियों ने पटाखे फोड़ कर जंगल मे खदेड़ा मयनागुड़ी : वनबस्तियों के बाद इस बार हाथियों ने लाटागुड़ी के रिहायशी इलाकों के अलावा वहां के प्रकृति पर्यवेक्षण केंद्र को निशाना बनाना शुरु किया है. सोमवार को तड़के एक हाथी ने जंगल से आकर केंद्र के डियर पार्क की […]
कर्मियों ने पटाखे फोड़ कर जंगल मे खदेड़ा
मयनागुड़ी : वनबस्तियों के बाद इस बार हाथियों ने लाटागुड़ी के रिहायशी इलाकों के अलावा वहां के प्रकृति पर्यवेक्षण केंद्र को निशाना बनाना शुरु किया है. सोमवार को तड़के एक हाथी ने जंगल से आकर केंद्र के डियर पार्क की बाड़ को तोड़ का तहस नहस कर दिया. सूत्र के अनुसार इस घटना को लेकर पिछले एक सप्ताह में हाथियों ने दो बार डियर पार्क को निशाना बनाया है. पार्क का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं, वन विभाग के सूत्र के अनुसार डियर पार्क की जल्द मरम्मत करायी जायेगी.
जानकारी अनुसार आज तड़के 5 बजे के करीब गोरुमारा वनांचल से आये विशाल हाथी प्रकृति पर्यवेक्षण केंद्र में घुसा. उसके बाद उसने पार्क की बाड़ को दो जगह क्षतिग्रस्त किया है. बाड़ तोड़े जाने की आवाज सुनायी पड़ने के बाद केंद्र के कर्मचारी बाहर निकल आये. उन्होंने पटाखे फोड़कर दंतैल हाथी को वापस जंगल खदेड़ा. उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार को भी गोरुमारा नेशनल पार्क से आये एक हाथी ने पार्क की बाड़ को क्षतिग्रस्त किया था. इसी तरह से गुरुवार को भी लाटागुड़ी के डांगापाड़ा स्थित एक रिसॉर्ट की बाड़ को एक हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. बताते हैं कि आये दिन लाटागुड़ी में हाथियों के हमले हो रहे हैं. इसको लेकर स्थानीय लोगों में दहशत है. हालांकि वन विभाग की मानें तो इन जंगली हाथियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.
गोरुमारा वन्य प्राणी डिवीजन के एडीएफओ राजू सरकार ने बताया कि प्रकृति पर्यवेक्षण केंद्र के डियर पार्क की बाड़ की जल्द मरम्मत करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement