सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी युवा जागृति संघ की नई कमेटी का गठन किया गया है. इसके तहत विजय राजगड़िया अध्यक्ष बनाए गए हैं. उपाध्यक्ष पद पर अजय देवरा और देवेन्द्र भोजानिया को चुना गया है. सचिव महेश थिरानी बनाए गए हैं. संयुक्त सचिव विकास अग्रवाल को बनाया गया है.
कोशाध्यक्ष के पर राजेश टिबरेवाल,पुस्तकालय सचिव संजय अग्रवाल,स्वास्थ सचिव किशन अग्रवाल,राजेन्द्र खंडेलवाल,अमित मित्तल, खेल सचिव पद पर दिलीप लाढ़ा को चुना गया है. सलाहकार समिति के लिए महेश अग्रवाल,राधेश्याम अग्रवाल,जी एस मित्रुका तथा गोपाल शर्मा को चुना गया है.