11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपी महिला हुई फरार, मां से पूछताछ

पड़ोस की एक महिला को बिहार में बेचा मोहल्लवासियों के दबाव में पुलिस हुई सक्रिय सिलीगुड़ी : देह व्यापार का धंधा चलानेवाली एक महिला के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया. यह मामला सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के भक्ति नगर थाने की आसीघर पुलिस चौकी अंतर्गत बटतला इलाके का है. पुलिस के सक्रिय होते ही […]

पड़ोस की एक महिला को बिहार में बेचा
मोहल्लवासियों के दबाव में पुलिस हुई सक्रिय
सिलीगुड़ी : देह व्यापार का धंधा चलानेवाली एक महिला के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया. यह मामला सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के भक्ति नगर थाने की आसीघर पुलिस चौकी अंतर्गत बटतला इलाके का है. पुलिस के सक्रिय होते ही आरोपी चंदना मंडल इलाके से फरार हो गयी है. पुलिस आरोपी की मां से पूछताछ कर रही है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चंदना मंडल पिछले कई वर्षों से देह व्यापार का धंधा चला रही है.इसके साथ ही वह महिला तस्करी गिरोह में भी शामिल है. हाल ही में उसने पड़ोस में रहनेवाली एक महिला को बिहार में 70 हजार रुपए में बेच दिया था. उस महिला ने बीते शनिवार को अपने परिवार से संपर्क कर मामले की जानकारी दी. इसके बाद पड़ोसियों ने चंदना चक्रवर्ती पर चढ़ाई की. आसीघर चौकी को भी घटना से अवगत कराया गया. चंदना ने उस महिला को वापस लाने का आश्वासन दिया था. लेकिन रविवार की सुबह से वह फरार है. जांच के क्रम में पुलिस ने चंदना की मां को थाने लाकर पूछताछ कर रही है.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी चंदना मंडल अपने मायके में ही रहती है. अब तक वह करीब चार शादियां कर चुकी है. सात वर्ष की उसकी एक बेटी भी है.
किसी आदमी को फांसकर वह उससे शादी कर चली जाती है. शादी टूटने पर कुछ दिन बाद मायके लौट आती है. पिछले कुछ वर्षों से उसने महिलाओं को काम देना शुरू किया था. लेकिन काम के नाम पर वह महिलाओं को बिहार व अन्य राज्यों में बेच कर पैसा बनाती है, इसकी कानोंकान खबर किसी को नहीं थी.
शनिवार को बिहार से एक महिला ने अपने परिवार को संपर्क किया था, जिसे कुछ महीने पहले चंदना ने काम के नाम पर बेच दिया था. मामले का खुलासा होते ही स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा. आसीघर पुलिस चौकी में घटना की शिकायत भी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने बताया कि इलाका वासियों की ओर से चंदना मंडल के खिलाफ महिला तस्करी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मुख्य आरोपी चंदना मंडल इलाके से फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें