सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा परिषद के तहत होने वाले अगामी ग्राम पंचायत चुनाव के वहिष्कार की धमकी पाथरघाटा नागरिक मंच ने दी है.मंच ने सीटों के आरक्षण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए आंदोलन की भी धमकी दी है. सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंच के कन्वेनर दिला शैव ने आरक्षण सूची में तत्काल संशोधन की मांग की.उन्होंने कहा कि जहां आदिवासी मतदाताओं की संख्या अधिक है वहां की सीट को सामान्य श्रेणी में आरक्षित कर दिया गया है.
इसी तरह जहां सामान्य मतदाता अधिक हैं वहां की सीट को अनुसूजित जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पुटिनबाड़ी चाय बगान में आदिवासी मतदाताओं की संख्या अधिक है. यह क्षेत्र पार्ट संख्या 25/146 में पड़ता है. लेकिन इस सीट को सामान्य श्रेणी की महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया गया है.
इसी तरह पार्ट संख्या 25/146 में आम मतदाताओं की तादाद अधिक है और सीट को सामान्य श्रेणी में रखा जाना चाहिए था. लेकिन इस सीट को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया.श्री शैव ने ऐसे और भी कई उदाहरण दिए. उन्होंने जिला चुनाव अधिकारी से शीघ्र ही इन गड़बड़ियों के संशोधन की मांग करते हुए आगे कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है तो यहां के लोग चुनाव का वहिष्कार तो करेंगे ही,साथ ही बड़े पैमाने पर आंदोलन भी करेंगे.