कूचबिहार: सोमवार की शाम को कूचबिहार शहर के लैंड्स डाउन हॉल में कूचबिहार प्रेस क्लब के वार्षिक समारोह के दौरान तीन वरिष्ठ पत्रकारों को लाइफ टाइम एचीवमेंट एवार्ड प्रदान किये गये. उत्तरबंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया.
इनके अलावा समारोह में उपस्थित रहे वनमंत्री विनयकृष्ण बर्मन, जलपाईगुड़ी रेंज पुलिस के डीआईजी राजेश यादव, जिला परिषद की सभाधिपति पुष्पिता राय डाकुआ, सांसद पार्थप्रतिम राय, एनबीएसटीसी के चेयरमैन मिहिर गोस्वामी, कूचबिहार के डीएम कौशिक साहा, एसपी भोला नाथ पांडेय, कूचबिहार नगरपालिका के चेयरमैन भूषण सिंह के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि. समारोह के दौरान वरिष्ठ पत्रकार गणेश बनर्जी मेखलीगंज, सुबोध नाग दिनहाटा और अरविंद भट्टाचार्य कूचबिहार को सम्मानित किया गया. समारोह में इनके अलावा विभिन्न महकमों से चार अन्य पत्रकारों को भी सांत्वना सम्मान से नवाजा गया.
ये हैं, हरिपद राय, राजीव बसाक, संदीप बर्मन और गौतम सरकार. समारोह में स्वागत भाषण देते हुए कूचबिहार प्रेस क्लब के सचिव सुमन कल्याण भद्र ने पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम के विभिन्न पक्षों से उपस्थित श्रोताओं को परिचित कराया. समारोह के अंतिम चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. समारोह में मंत्रियों से लेकर विधायक, सांसद और विधायकों के अलावा समाज के हर वर्ग के लोगों की उपस्थिति रही.