13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर भिड़े तृणमूल के दो गुटों के समर्थकमारपीट, दो गिरफ्तार

जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी में शुक्रवार रात एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस का गुटीय विवाद चरम पर पहुंच गया. पार्टी के दोनों गुटों के समर्थक बीच सड़क पर मारपीट करने लगे. इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने तृणमूल छात्र परिषद के दो नेताओं को गिरफ्तार किया है. जानकारी मिली है कि शुभव्रत चौधरी व राहुल […]

जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी में शुक्रवार रात एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस का गुटीय विवाद चरम पर पहुंच गया. पार्टी के दोनों गुटों के समर्थक बीच सड़क पर मारपीट करने लगे. इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने तृणमूल छात्र परिषद के दो नेताओं को गिरफ्तार किया है. जानकारी मिली है कि शुभव्रत चौधरी व राहुल चौधरी नामक दो तृणमूल छात्र परिषद सदस्य नशे में जिला युवा तृणमूल महिला महासचिव नीलम शर्मा सहित कई सदस्यों के साथ मारपीट की.
घटना की सूचना पाकर युवा तृणमूल के सदस्य मौके पर पहुंचे. उनलोगों ने छात्र परिषद के दोनों नेताओं की जमकर पिटायी की. इसके बाद घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और परिस्थिति को नियंत्रित किया. युवा तृणमूल नेता नीलम शर्मा ने मारपीट व छेड़छाड़ के आरोप में थाने में शिकायत दर्ज करवायी है. शिकायत के आधार पर उसी रात शुभव्रत चौधरी एवं राहुल चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इधर, घटना के बाद शहर के राजनैतिक हलको में सत्ताधारी पार्टी के गुटीय विवाद की चर्चा शुरू हो गयी है. गिरफ्तार शुभव्रत चौधरी एवं राहुल चौधरी तृणमूल छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष अभिजीत सिन्हा के करीबी माने जाते हैं. दूसरी ओर नीलम शर्मा, दीपन राय युवा तृणमूल जिला अध्यक्ष सैकत चटर्जी के करीबी हैं. इन दोनों नेताओं का आपसी विवाद काफी पुराना है.
इससे पहले कॉलेज चुनाव में तृणमूल कार्यकर्ता शुभंकर मिश्र की हत्या की कोशिश की गयी थी. उस समय भी शुभव्रत एवं राहुल के विरुद्ध आरोप लगे थे. हालांकि इस संबन्ध में जिला नेताओं ने चुप्पी साध रखी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें