11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवारा कुत्तों के मसीहा बने रतन शील

100 से भी अधिक कुत्तों के लिए पिकनिक का आयोजन जलपाईगुड़ी : सड़कों पर रहने वाले आवारा कुत्तों को रतन शील ने बिरयानी खिलाकर उनके लिए पिकनिक का आयोजन किया. जलपाईगुड़ी शहर के करीब 100 से अधिक कुत्तों के लिए दो नंबर गुमटी इलाके में बिरयानी पकायी गई और टोटो गाड़ी पर लादकर शहर की […]

100 से भी अधिक कुत्तों के लिए पिकनिक का आयोजन

जलपाईगुड़ी : सड़कों पर रहने वाले आवारा कुत्तों को रतन शील ने बिरयानी खिलाकर उनके लिए पिकनिक का आयोजन किया. जलपाईगुड़ी शहर के करीब 100 से अधिक कुत्तों के लिए दो नंबर गुमटी इलाके में बिरयानी पकायी गई और टोटो गाड़ी पर लादकर शहर की विभिन्न सड़कों पर घुम-घुमकर कुत्तों को दावत खिलायी गई. पेशे से नाई रतन शील की इस पहल में इलाके के कई अन्य लोगों ने भी सहयोग किया. सड़क पर रहने वाले इन कुत्तों के लिए पिकनिक के आयोजन से शहरवासी काफी खुश दिखे. रतन शील ने कहा कि घरों में रहने वाले पालतू कुत्तों के लिए उनके मालिक तरह-तरह की भोजन की व्यवस्था करते हैं.

लेकिन आवारा कुत्तों को कोई नहीं पूछता. ऐसे में हमलोगों ने इनके लिए कुछ करने का फैसला किया. इस अभियान में हिस्सा लेने वाले महेश राय ने बताया कि हमलोग तो पिकनिक करते रहते हैं, लेकिन कुत्तों के लिए पिकनिक करके बहुत अच्छा लगा. आयोजकों ने बताया कि नौ किलो खस्सी मांस और 11 किलो चावल डालकर बिरयानी तैयार की गई थी. जलपाईगुड़ी स्टेशन बाजार के कई व्यवसायियों ने भी इस आयोजन में रतन की सहायता की. टोटो चालक प्रदीप हालदार ने बताया कि कुत्तों की पिकनिक के लिए आज उन्होंने अपने टोटो को गुब्बारे आदि लगाकर खासतौर पर सजाया था. उनके ही टोटो पर बिरयानी लादकर विभिन्न सड़कों पर ले जायी गई. बिरयानी बनाने में राजू मंडल, महेश राय, तपन महतो आदि ने बढ़-चढ़कर मदद की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें