14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम पर लगा उदासीन रहने का आरोप

नागरिक परिसेवाएं उपलब्ध कराने में मेयर विफल : मंत्री गौतम देव ने की पार्षदों के साथ की बैठक वामो बोर्ड को जमकर लताड़ा ममता को भी दी गयी जानकारी सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के तृणमूल पार्षदों की साख दांव पर है. विकास कार्य में पिछड़ रहे तृणमूल के अधीन वार्डों के नागरिक पार्षदों को […]

नागरिक परिसेवाएं उपलब्ध कराने में मेयर विफल : मंत्री

गौतम देव ने की पार्षदों के साथ की बैठक
वामो बोर्ड को जमकर लताड़ा
ममता को भी दी गयी जानकारी
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के तृणमूल पार्षदों की साख दांव पर है. विकास कार्य में पिछड़ रहे तृणमूल के अधीन वार्डों के नागरिक पार्षदों को खरी-खोटी सुना रहे हैं. इस मसले को लेकर पार्षदों ने राज्य की मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया. मुख्यमंत्री की उपस्थिति में राज्य के खेल व युवा कल्याण मंत्री व दार्जिलिंग जिला तृणमूल पर्यवेक्षक अरूप विश्वास ने भी पार्षदों के साथ बैठक की. तृणमूल पार्षदों के इलाके में विकास की गति को बढ़ाने के लिए गुरूवार दोपहर राज्य के पर्यटन मंत्री व जिला तृणमूल अध्यक्ष गौतम देव ने भी बैठक की.
राज्य की सत्ता तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के हाथ में हैं. पूरे राज्य में विकास की गंगा बहाने का दावा किया जा रहा है, जबकि सिलीगुड़ी नगर निगम के तृणमूल पार्षदों के वार्ड में विपरीत हवा बह रही है.
माकपा, कांग्रेस व भाजपा पार्षदों के वार्डों में विकास की गति देखकर तृणमूल ने मेयर पर पक्षपात का आरोप लगाया है. हिलकार्ट रोड स्थित जिला तृणमूल पार्टी कार्यालय विधान भवन में पार्षदों के साथ बैठक के बाद मंत्री गौतम देव ने बताया कि नागरिक परिसेवा मुहैया कराने में मेयर विफल साबित हो रहे हैं. उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय तथा सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण ने शहर में कई कार्य किए हैं. जिसकी वजह से निगम का करीब 20 करोड़ रूपया सलाना बचत खाते में जा रहा है. लेकिन फिर भी तृणमूल पार्षदों के साथ मेयर पक्षपातपूर्ण रणनीति अपनाये हैं. मंत्री ने आगे कहा कि वर्तमान में निगम का तीन बोरो कमेटी तृणमूल के अधीन है. इस बोरो में बुनियादी व्यवस्था तक नहीं है. शहर का कई एलईडी लाइट बंद पड़े हैं, जिसे सिर्फ कंपनी से शिकायत करने पर मुफ्त में ठीक कराने की व्यवस्था है. उतना भी मेयर नहीं कर रहे हैं. राज्य सरकार ने कई डंपर, ट्रीपर व अन्य अत्याधुनिक गाड़ियां उपलब्ध करायी है, जबकि इन मशीनों को सुरक्षित रखने के लिए निगम में शेड तक नहीं बनाया गया. तृणमूल के अधीन बोरो कमिटी व वार्डों में आवश्यकता के अनुसार मजदूर नहीं दिये जा रहे हैं. आवश्यकता के अनुसार गाड़ियां नहीं मिल रही हैं. कई डंपर महीने में बीस दिन पंचर ही रहते है फिर भी उसके टायर नहीं बदले जा रहे हैं. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विकास की परिभाषा को पूरे राज्य में सार्थक किया है. सिलीगुड़ी में भी विकास नहीं रूकेगा.
मेयर ने दी सफाई
इस संबंध में मेयर अशोक भट्टाचार्य का कहना है कि राज्य सरकार विभिन्न तरीके से निगम के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न कर रही है. करोड़ो रूपये राज्य सरकार के पास बकाया है. कार्य कराने के बाद भी एनबीडीडी व एसजेडीए ने निगम को रूपया नहीं दिया है. निगम की आय बढ़ाकर व विभिन्न प्रकार की बाधाओं के बीच भी नागरिकों को सेवा देने का हमारा प्रयास जारी है. विकास मूलक कई परियोजनाओं के लिए माकपा के कई सांसदो से आर्थिक सहायता ली गयी है. किसी भी पार्षद के साथ पक्षपात नहीं किया जा रहा है. सभी वार्डों में किए जाने वाले विकास मूलक कार्यों को बोर्ड बैठक में पास कराने के बाद ही किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें