विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के साथ करेंगी प्रशासनिक भवन का उद्घाटन
कुमारग्राम : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलीपुरद्वार 2 नंबर ब्लॉक के उत्तर पारोकाटा में आ रही है. इसके लिए 31 सी राष्ट्रीय राजमार्ग के पास सिस्टर निवेदिता डीएड कॉलेज संलग्न मैदान में मंच तैयार करने का काम जोरों से चल रहा है. हालांकि शुक्रवार तक कालचीनी ब्लॉक के सुभाषिणी चाय बागान मैदान में सभा मंच का काम चल रहा था. लेकिन शाम को पुलिस एवं खुफिया विभाग के अधिकारियों ने छानबीन के बाद उत्तर पारोकाटा के मैदान का चयन किया.
शनिवार सुबह अलीपुरद्वार के पुलिस अधीक्षक आभारु रवीन्द्रनाथ के साथ प्रशासनिक अधीकारियों ने सभास्थल का परिदर्शन किया. तृणमूल कांग्रेस के अलीपुरद्वार जिला अध्यक्ष तथा अलीपुरद्वार जिला परिषद के सभाधीपति मोहन शर्मा ने बताया की मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे हेलिकॉप्टर से यहां आयेंगी. यहां सबुजसाथी, कन्याश्री आदि योजनाओं के तहत लाभार्थियों को विभिन्न सामग्री व सहायता प्रदान करेंगी. साथ ही अलीपुरद्वार जिला के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन ‘डुआर्सकन्या’ का उद्घाटन करेंगी.