कांथी से कूचबिहार तक निकलेगी बाइक रैली
Advertisement
पंचायत चुनाव से पहले भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत
कांथी से कूचबिहार तक निकलेगी बाइक रैली सिलीगुड़ी : वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव और उससे पहले राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने एक तरह से कहें तो अपना विशेष प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है. यही कारण है कि भाजपा प्रतिरोध […]
सिलीगुड़ी : वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव और उससे पहले राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने एक तरह से कहें तो अपना विशेष प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है. यही कारण है कि भाजपा प्रतिरोध संकल्प अभियान के जरिये अपनी ताकत दिखाना चाहती है. इतना ही नहीं इस अभियान के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी बुलाने की तैयारी कर ली है. हांलाकि भाजपा नेता इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है. जबकि उनकी तैयारियों से साफ लग रहा है कि पार्टी पश्चिम बंगाल को प्रमुख टार्गेट बनाकर अपनी रणनीति बना रही है.
इसकी क्रम में प्रतिरोध संकल्प अभियान शुरू किया जा रहा है. इस अभियान के माध्यम से भाजपा युवा मोर्चा पूरे बंगाल को एकता के सूत्र में पिरोने का प्रयास करने जा रही है. यह प्रयास 11 से 18 जनवरी तक राज्य भर में होनेवाली एतिहासिक आंदोलन के जरिये किये जा रहा है. इसके तहत दक्षिण बंगाल के कांथी से उत्तर बंगाल के कूचबिहार तक बाइक रैली निकाली जायेगी.
यह कहना है प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव मिठु राय का. वह शुक्रवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में प्रतिरोध संकल्प अभियान को लेकर मीडिया को संबोधित कर रहे थे.
श्री राय ने बताया कि 11 जनवरी को कोलकाता के कांथी से निकलने वाली बाइक रैली को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष हरी झंडी दिखाकर उत्तर बंगाल के लिए रवाना करेंगे. 12 जनवरी को बाइक रैली दुर्गापुर पहुंचेगी. 13 जनवरी को बहरमपुर, 14 जनवरी को मालदा, 15 जनवरी को रायगंज, 16 जनवरी को सिलीगुड़ी, 17 जनवरी को धूपगुड़ी व 18 जनवरी को कूचबिहार पहुंचेगी.
भाजपा के युवा मोर्चा के सिलीगुड़ी इकाई के अध्यक्ष राज भट्टाचार्य ने बताया कि बाइक रैली जिस दिन जहां भी पहुंचेगी वहां जनसभा भी आयोजित की जायेगी. इन जन सभाओं में भाजपा के केंद्रीय नेता और मंत्री शिरकत करेंगे. इसके तहत केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दार्जिलिंग के सांसद एसएस अहलुवालिया जैसे दिग्गज नेता-मंत्री जनसभा में शामिल होंगे. इनके साथ ही प्रदेश नेतृत्व भी शिरकत करेंगे.
भाजपा ने पहाड़ को अलग-थलग किया
भाजपा की इस एतिहासिक आंदोलन से पहाड़ को अलग-थलग कर दिया गया है. युवा मोर्चा की यह बाइक रैली दार्जिलिंग पर्वतिय क्षेत्रों में नहीं जायेगी. यह बाइक रैली सिलीगुड़ी से सेवक-बाघपुल-डुआर्स के रास्ते धूपगुड़ी जायेगी. इस बाबत भाजपा के सिलीगुड़ी इकाई के महासचिव अभिजीत राय चौधरी ने सफाई देते हुए कहा है कि पार्टी ने पहाड़ को कोई अलग-थलग नहीं रखा है. यह केवल मीडिया की सोच है. पहाड़ का रास्ता काफी संकीर्ण रास्ता है और इन दिनों पहाड़ का मौसम भी काफी खराब है. पहाड़ पर काफी घना कुहासा है. पहाड़ का रास्ता तय करने में बाइक चालकों को काफी मुश्किलें होंगी. इसलिए बाइक रैली को पहाड़ पर नहीं भेजा जा रहा है. बल्कि पहाड़ के दार्जिलिंग, कर्सियांग, कालिम्पोंग इलाके से भाजपा के 50 से भी अधिक युवा कार्यकर्ता 16 जनवरी को बाइक रैली करके सिलीगुड़ी पहुंचेंगे और यहां से धूपगुड़ी-कूचबिहार की ओर जानेवाली बाइक रैली में शिरकत करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement