14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के नशे में भयावह कार दुर्घटना

मालिक की बाल-बाल बची जान नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार चला रही है अभियान आमलोगों के अबतक सर्तक नहीं होने से पुलिस परेशान,अधिकारी चिंतित सिलीगुड़ी : इतनी गश्ती के बाद भी शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर रोक लगना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा है. बुधवार देर रात प्रधान नगर […]

मालिक की बाल-बाल बची जान

नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार चला रही है अभियान
आमलोगों के अबतक सर्तक नहीं होने से पुलिस परेशान,अधिकारी चिंतित
सिलीगुड़ी : इतनी गश्ती के बाद भी शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर रोक लगना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा है. बुधवार देर रात प्रधान नगर थाना अंतर्गत महानंदा ब्रिज के निकट गुरुंगबस्ती मोड़ पर एक भयावह सड़क दुर्घटना घटी. हांलाकि इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. लेकिन इस गाड़ी का मालिक नशे में धुत्त होकर गाड़ी चला रहा था. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और शराब के नशे में धुत्त मालिक के खिलाफ भी ट्रैफिक नियम के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है.
सड़क दुर्घनाओं पर नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं पूरे राज्य में सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान पर निगरानी रख रही है. सिलीगुड़ी पुलिस भी समय-समय पर इस अभियान के तहत दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना, कार व अन्य बड़ी गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट बांधना, वाहन चलाते समय शराब व अन्य मादक पदार्थों का सेवन न करने आदि का प्रचार करती है. हेलमेट पहनना अनिवार्य करने के लिए नो हेलमेट नो पेट्रोल का निर्देश भी जारी किया गया. ट्रैफिक नियमों की अनिवार्यता के लिए पुलिस लगातार रात के समय तेज गति से दौड़ने वाले वाहन, ड्रंकन ड्राइविंग आदि के खिलाफ अभियान भी चला रही है. जबकि नागरिक जागरूक होने को तैयार नहीं है. बुधवार की देर रात करीब एक बजे हुई इस दुर्घटना ने कुछ ऐसा ही सवाल खड़ा किया है. महानंदा ब्रिज के उसपार गुरूंग बस्ती मोड़ के निकट एक भयानक सड़क हादसा हुआ. एक ब्यक्ति शराब पीकर अपनी कार से हिलकार्ट रोड होते हुए मल्लागुड़ी की ओर जा रहा था. शराब का नशा उसपर इतना हावी था कि वह अपनी रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और सड़क के किनारे रेलिंग से गाड़ी टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के एक तरफ के दोनों पहिये टूट गये और कार चक्कर काटती हुयी पलट गयी. उस दौरान गुजर रहे लोगों ने नशे में धुत्त चालक को गाड़ी से बाहर निकाला. उसी हल्की चोटें आयी है. जानकारी मिलते ही प्रधान नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया. चालक के खिलाफ ट्रैफिक नियम उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया.
पुलिस का कहना है कि लोगों का जागरूक होना आवश्यक है. शराब पीकर गाड़ी चलाने के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. रात के 12 बजे तक शहर के सभी बार व शराब की दुकानों को बंद करने का सख्त निर्देश दिया गया है. इसके बाद भी लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं. जिसका अंजाम उन्हें ही भुगतना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें