सिलीगुड़ी : पूर्व तृणमूल विधायक डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य ने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन का पद फिर से मिलने के बाद शनिवार को उन्होंने निर्मल बांग्ला के तहत सफाई अभियान चलाया. उनके सफाई अभियान कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही पूरे मेडिकल कॉलेज पहले ही चकाचक कर दिया गया. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है. कॉलेज परिसर में कचरो का अंबार लगा है,
वहीं वार्डों में दुर्गंध से मरीज व परिजन परेशान रहते हैं. शौचालय की स्थिति बदतर है.
हाल ही में डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य को फिर से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के रोगी कल्याण समिती के चेयरमैन का पदभार मिला. पदभार ग्रहण कर शनिवार को उन्होंने निर्मल बांग्ला के तहत मेडिकल कॉलेज में सफाई अभियान चलाया. आज सुबह तृणमूल युवा मोर्चा के काफी सदस्य हाथ में सफाई की सामग्री लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचे. साथ में डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य भी पहुंचे. सभी ने मिलकर मेडिकल कॉलेज के सभी वार्ड, कोरीडोर व शौचालय में सफाई अभियान चलाया. जबकि मजे की बात यह रही कि इन सब के लिए साफ करने को कुछ बचा ही नहीं था. वैसे तो काफी गंदगी रहती है. लेकिन कार्यक्रम की खबर मिलते ही मेडिकल कॉलेज प्रबंधन शनिवार की सुबह से ही सफाई में जुट गया था. इनके पहुंचने से पहले ही मेडिकल कॉलेज को चकाचक कर दिया गया था.
रोगी कल्याण समिती के चेयरमैन डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में कर्मचारियों का अभाव नहीं है. कर्मचारियों में स्फूर्ति का अभाव है, जिसे जगाना होगा. यह सिर्फ चेयर पर बैठकर बैठक करने से नहीं होगा. इसी इरादे से यह सफाई अभियान चलाया गया है. पिछले चार दिनों से कूचबिहार के निवासी रेवा बक्शला अपने पति का इलाज उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में करा रही हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार को सुबह से मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी साफ-सफाई में जुटे थे. बाद में पता चला कि कोई नेता यहां सफाई अभियान चलाने आने वाला है.