स्थानीय लोगों ने ‘प्रभात खबर’ को बताया हिंदीभाषियों की आत्मा से जुड़ा अखबार
Advertisement
उच्च माध्यमिक परीक्षा में हिंदी में प्रश्नपत्र देने का स्वागत
स्थानीय लोगों ने ‘प्रभात खबर’ को बताया हिंदीभाषियों की आत्मा से जुड़ा अखबार चामुर्ची : राज्य सरकार द्वारा उच्च माध्यमिक की परीक्षाओं में हिन्दी में प्रश्न-पत्र दिये जने के फैसले का डुआर्स क्षेत्र में व्यापक रूप से स्वागत हुआ है. विद्यार्थियों से लेकर शिक्षक और हिन्दी प्रेमी बुद्धिजीवियों ने इस पर खुशी प्रकट की है. […]
चामुर्ची : राज्य सरकार द्वारा उच्च माध्यमिक की परीक्षाओं में हिन्दी में प्रश्न-पत्र दिये जने के फैसले का डुआर्स क्षेत्र में व्यापक रूप से स्वागत हुआ है. विद्यार्थियों से लेकर शिक्षक और हिन्दी प्रेमी बुद्धिजीवियों ने इस पर खुशी प्रकट की है. खासतौर से हिन्दीभाषियों की बुनियादी समस्याओं को उजागर करने में ‘प्रभात खबर’ की भूमिका की प्रशंसा हो रही है.
चामुर्ची स्थित भारतीय पाठशाला हाईस्कूल के प्रधान शिक्षक नूरुल होदा ने बताया कि हिन्दी में प्रश्नपत्र देने की मांग वामफ्रंट सरकार के कार्यकाल से ही होती आयी है. लेकिन अपने 34 साल के शासनकाल में वामफ्रंट सरकार ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया. जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार शुरू से ही हिंदीभाषियों की समस्याओं और मांगों के प्रति संवेदनशील रवैया रखती आयी है.
उन्होंने राज्य सरकार के प्रति इस सकारात्मक कदम के लिए आभार प्रकट किया है. वहीं पूर्व शिक्षक दयानंद ठाकुर ने कहा कि हिन्दी भाषी छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी या बांग्ला में पूछे गये प्रश्नों के उत्तर देने में काफी परेशानी होती थी. इससे उनका परीक्षाफल भी प्रभावित होता था. लेकिन जब से माध्यमिक में प्रश्न-पत्र हिन्दी में दिये जा रहे हैं, तब से परीक्षाफल में बेहतरी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement