Advertisement
एएसआइ पर पत्नी की हत्या के प्रयास का आरोप
जलपाईगुड़ी. पुलिस के एक एएसआइ पर अपनी ही पत्नी को जलाकर मारने का आरोप लगा है. आरोप खुद उनकी पत्नी ने लगाया है. यह घटना जलपाईगुड़ी शहर के पांडापाड़ा में घटी है. आरोपी एएसआइ का नाम असीम साहा बताया गया है. वे जलपाईगुड़ी पुलिस लाइन में कार्यरत हैं. वहीं, इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज […]
जलपाईगुड़ी. पुलिस के एक एएसआइ पर अपनी ही पत्नी को जलाकर मारने का आरोप लगा है. आरोप खुद उनकी पत्नी ने लगाया है. यह घटना जलपाईगुड़ी शहर के पांडापाड़ा में घटी है. आरोपी एएसआइ का नाम असीम साहा बताया गया है. वे जलपाईगुड़ी पुलिस लाइन में कार्यरत हैं. वहीं, इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज करने से इनकार करने का आरोप कोतवाली थाने पर लगा है. हालांकि थाने के आइसी ने आरोप से इनकार किया है. आरोपी पुलिस अधिकारी असीम साहा ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. पीड़ित महिला ने जलपाईगुड़ी महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2008 में जलपाईगुड़ी के मोहितनगर के निवासी अनंत कुमार मोहंत की पुत्री अनुराधा मोहंत का जलपाईगुड़ी शहर के पुरातन पांडापाड़ा निवासी असीम साहा के साथ विवाह हुआ. उस समय अनुराधा साहा के पिता ने दहेज में एक लाख रुपए दिये थे. आरोप है कि शादी के दो माह बाद ही अनुराधा पर असीम साहा मारपीट के अलावा अत्याचार करना शुरु किया. कई बार इस विवाद को हल करने के लिये दोनों परिवारों में सुलह कराने की कोशिश की गई. लेकिन उसका कोई सकारात्मक असर नहीं हुआ.
गुरुवार दोपहर को महिला थाने में शिकायत दर्ज कराने आईं अनुराधा साहा ने बताया कि असीम साहा अपने छोटे भाई की बेबुनियाद शिकायत पर अक्सर उनसे मारपीट करते. बीते 30 नवंबर को असीम साहा की कोर्ट में ड्यूटी थी. दोपहर को घर लौटने पर जब उन्होंने उनसे भोजन के लिये पूछा तो उसी को लेकर उन्होंने उसे मारना-पीटना शुरू किया. यहां तक कि उस रोज आरोपी पति ने अनुराधा के शरीर में केरोसिन डालकर जलाकर मारने का भी प्रयास किया. किसी तरह खुद को बचाकर वह कोतवाली थाने पहुंचीं, लेकिन वहां के पुलिस अधिकारी ने उन्हें तीन घंटे तक बैठाकर रखने के बावजूद शिकायत लेने से इनकार कर दिया.
अनुराधा के पिता अनंत कुमार मोहंत ने बताया कि थाने में अपनी बेटी के जख्मों को देखकर वह उसे तत्काल जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले गये. काफी देर तक शरीर में केरोसिन का तेल लगे रहने से उसे संक्रमण हो गया है. फिलहाल वह उनके घर पर ही रह रही है. अस्वस्थ रहने के बावजूद आज वह महिला थाने शिकायत दर्ज कराने गई.
कोतवाली थाने के आइसी विश्वाश्रय सरकार ने आरोप से इनकार करते बताया कि अनुराधा साहा ने मौखिक रूप से शिकायत दर्ज करानी चाही थी. लेकिन उन्होंने उनसे लिखित रूप में शिकायत जमा देने के लिए कहा. लेकिन उसके बाद उन्होंने लिखित रूप से शिकायत दर्ज नहीं कराई. वहीं, जलपाईगुड़ी महिला थाना प्रभारी डम्बर सिंह सोनार ने बताया कि एक पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. कानून की नजर में आम आदमी और पुलिसकर्मी सभी बराबर हैं. मामले की पड़ताल कर उचित कदम उठाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement