दार्जिलिंग : बीते कल गोजमुमो के वरिष्ठ नेताओं के पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा का अभागोली ने स्वागत किया है. दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में आज रविवार को गोर्खालीग के केन्द्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मण प्रधान और महासचिव विप्लव राई ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये कहा कि दार्जिलिंग समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार दो स्तरीय वार्ता करते आ रही है. जिसमें पिछले कुछ दिनों पहले सिलीगुड़ी के पिंटेल विलेज में चौथे चरण की बैठक आयोजित की गई थी.
उक्त बैठक में गोर्खालीग पार्टी ने अपना रूख स्पष्ट करते हुए अलग राज्य गोरखालैंड के पक्ष में अपनी बात रखी थी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी ज्ञापन दिया था. श्री प्रधान ने कहा कि इसके बाद कालिम्पोंग की विधायक सरिता राई ने गोरखालीग पार्टी के प्रति आभार प्रकट किया था. गोजमुमो के अंदर दो गुट होने के कारण कल शनिवार को कालिम्पोंग के विधायक सरिता राई, कल्याण देवान, आरबी भुजेल के साथ मोर्चा के करीब 10 से अधिक नेताओं ने गोरखालैंड के पक्ष में इस्तीफा दे दिया था.
गोरखालीग ने इन लोगों के इस्तीफा देने पर स्वागत किया है और इनके प्रति आभार प्रकट किया है. श्री प्रधान ने आगे कहा कि आगामी दिनों में पांचवें चरण की वार्ता में पार्टी अवश्य शामिल होगी और गोरखालैंड के पक्ष में अपनी बात रखेगी. उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि पार्टी के अंदर मतभेद को आपसी बातचीत से जल्द ही दूर कर लिया जायेगा.