23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालचीनी और कुमारग्राम में भी बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

कालचीनी/कुमारग्राम. सौ दिन रोजगार योजना के तहत रोजगार प्रदान करने, चाय बागान श्रमिकों को जमीन का पट्टा प्रदान करने, बंद मधु चाय बागान खोलने व निर्धनों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर प्रदान करने सहित कई मांगों को लेकर गुरुवार को भाजपा कालचीनी ब्लाक कमेटी की ओर से कालचीनी के बीडीओ को ज्ञापन सौंपा […]

कालचीनी/कुमारग्राम. सौ दिन रोजगार योजना के तहत रोजगार प्रदान करने, चाय बागान श्रमिकों को जमीन का पट्टा प्रदान करने, बंद मधु चाय बागान खोलने व निर्धनों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर प्रदान करने सहित कई मांगों को लेकर गुरुवार को भाजपा कालचीनी ब्लाक कमेटी की ओर से कालचीनी के बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. इस अवसर पर भाजपा के अलीपुरद्वार जिला सचिव वीरेंद्र बारा, कालचीनी अध्यक्ष संजीव एक्का सहित प्रमुख नेता उपस्थित थे.

इधर,कुमारग्राम से हमारे संवाददाता के अनुसार सौ दिन रोजगार योजना का बकाया मजदूरी प्रदान करने, बिजली कनेक्शन देने, रायडाक व संकोश नदी का कटाव रोकने, बदहाल सड़कों की मरम्मत करने,चाय श्रमिकों को उचित मजदूरी प्रदान करने, बीपीएल सूची में संशोधन सहित कुल 21 सूत्री मांगों को लेकर भाजपा ने कुमारग्राम ब्लॉक के बीडीओ का दरवाजा खटखटाया.

गुरुवार दोपहर को भाजपा के कार्यकर्ता व समर्थक पागलारहाट से जुलूस निकालते हुए बीडीओ कार्यालय में जमा हुए. इसके बाद भाजपा की एक टीम ने बीडीओ के साथ लंबे समय तक बातचीत की एवं मांगपत्र सौंपा. इस अवसर पर भाजपा के अलीपुरद्वार जिला उपाध्यक्ष बाबू लाल साहा, जिला महासचिव विप्लव सरकार, कुमारग्राम तीन नंबर मंडल अध्यक्ष सुनील महतो सहित अन्य जिला व मंडल स्तर के नेता उपस्थित थे.


भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बाबू लाल साहा ने बताया कि गुरुवार को दल के तीन सांगठनिक मंडल की ओर से 21 सूत्रीय मांगों को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया है. मांगे पूरी नहीं होने पर वृहद आंदोलन किया जाएगा. कुमारग्राम के बीडीओ लाकपा छीरिंग भूटिया ने बताया कि भाजपा का मांगपत्र मिला है. उनके दायरे मे रहने वाले मांगों की जांच कर व्यवस्था ली जाएगी. बाकी मांगों के संबंध में उच्च अधिकारी को अवगत कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें