सिलीगुड़ी. इस्लाल धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के याद में दो दिसंबर यानी शनिवार को पूरे देश-दुनिया के साथ ही सिलीगुड़ी में भी ईद मीलाद-उन-नबी मनायी जायेगी. यह कहना है आयोजक कमेटी अंजुमन खिदमत-ए-खल्क के सचिव फिरोज अहमद खान का. वह बुधवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष के तरह इस बार भी इस्लाम धर्म के प्रवक्ता मोहम्मद हजरत साहब के याद में शहर में विशाल और रंगारंग ‘जुलूस-ए-मोहम्मदी’ निकाली जायेगी. इसके तहत सिलीगुड़ी और आस-पास के तमाम क्षेत्रों से मुस्लिम धर्मावलंबी अपने पारंपरिक वेश-भूषा में खालपाड़ा स्थित समसिया हाई मदरसा में जमा होंगे. यहां सुबह 10 बजे से सभी तिरंगे और इस्लाम धर्म का प्रतिक विशाल निशानों को थामे व अन्य सजीव झांकियों के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल होंगे.
यह भव्य व रंगारंग जुलूस-ए-मोहम्मदी विद्यासागर पल्ली, करबला मैदान, बर्दमान रोड, झंकार मोड़, एयरव्यू मोड़, हिलकार्ट रोड होते हुए हाशमी चौक स्थित सिलीगुड़ी जामा मस्जिद के सामने पहुंचकर धर्मसभा में तब्दील हो जायेगी. आयोजक कमेटी के संयुक्त सचिव समसुल आलम ने भी मीडिया को बताया कि इस दिन धर्मसभा के साथ ही मस्जिद के सामने रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है. इसकी वजह इन दिनों शहर में डेंगू व अन्य अज्ञात बुखारों के वजह से रक्त संकट की सबसे बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है. इस रक्त संकट को ही पूरा करने के लिए यह शिविर का आयोजन किया गया है.
उपाध्यक्ष मोहम्मद सयीद खान ने बताया कि सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में मरीजों के बीच फल व अन्य पौष्ठिक आहार भी वितरित किये जायेंगे. सहायक सचिव मोहम्मद अख्तर हुसैन, कोषाध्यक्ष रशिद रजा, संयुक्त कोषाध्यक्ष महबूब आलम ने भी प्रेस-वार्ता को संबोधित करते हुए कहा ईद मीलाद-उन-नबी की भव्य तैयारी में अभी से ही पूरे उत्साह के साथ सभी सदस्य जमा हो चुके हैं.