सोमवार को प्रख्यात फिल्म निर्देशक गौतम घोष ने कहा कि टॉलीवुड फिल्म के प्रति समर्थन जताने के लिए और व्यक्तिगत रचनात्मकता और अभिव्यक्ति की आजादी की सुरक्षा के लिए मंगलवार दोपहर 12 बजे से 12.15 के बीच 15 मिनट के लिए ब्लैकआउट करेगा. इस दौरान टॉलीवुड में कोई कामकाज नहीं होगा.
बांग्ला फिल्मों के प्रख्यात अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी ने कहा कि अभिनेता का काम अभिनय करना है. फिल्म के सेट पर अभिनेता निर्देशक के सामने छात्र होता है, जो निर्देशानुसार अभिनय करता है. ऐसे में अभिनेता को धमकी देना उचित नहीं. फिल्म की कोई जाति, भाषा, धर्म नहीं होती. जिस तरह से फिल्म का विरोध किया जा रहा है उससे तो लगता है कि अभिनेता को अभिनय बंद करना होगा. क्या फिल्म की स्क्रिप्ट लिखकर सेंसर बोर्ड के बजाय देश की आम जनता को भेज कर यह पूछना होगा कि अमूक विषय पर फिल्म बनायी जाय या नहीं. अभिनेता जीशु सेनगुप्ता समेत सभी अभिनेताओं ने हरियाणा के एक भाजपा नेता द्वारा फिल्म के समर्थन को लेकर ममता बनर्जी का नाक काटने की धमकी देने वाले बयान की निंदा की. सभी हस्तियों ने कहा कि इस तरह का बयान निंदनीय है.