पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जिला भाजपा की ओर से विजया सम्मिलनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसके लिए न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत इलाके में स्थित एक होटल में हॉल बुक भी किया गया था. कार्यक्रम की निर्धारित तिथि से करीब दस दिन पहले हॉल बूक किया गया था. जबकि रविवार की सुबह होटल प्रबंधन ने फोन पर बुकिंग रद्द करने की जानकारी. इसके बाद सिलीगुड़ी जिला भाजपा छह नंबर मंडल अध्यक्ष प्रणयन चौधरी व भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष राजू पाल कुछ कार्यकर्ताओं के साथ होटल पहुंचे. उसी समय अचानक न्यू जलपाईगुड़ी इलाके के तेल माफिया से जुड़े तृणमूल के कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भाजपा समर्थकों पर हमला कर दिया. हमलावरों ने साफ तौर पर कहा कि इस इलाके में भाजपा को प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. इस बात पर शुरू हुआ वाद-विवाद हाथापाई में बदल गया.
तृणमूल समर्थक काफी संख्या में होने की वजह से भाजपाई बूरी तरह से पीट गये. बाजपा के प्रणयन चौधरी व राजू पाल को गंभीर चोटे आयी है. प्रणयन के सिर पर गहरा चोट लगने की संभावना जतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी जिला भाजपा के महासचिव अभिजीत राय चौधरी सहित अन्य आला नेता घटनास्थल (होटल) पर पहुंचे. फौरन घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भाजपा कार्यकर्ताओं को अस्पताल पहुंचाया. घायल भाजपा नेता प्रणयन चौधरी और राजू पाल को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल लाया गया. स्थिति खराब होने की वजह से उन्हें सेवक रोड स्थित एक निजी नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया है. दोनों की स्थिति गंभीर बतायी गयी है. अभिजीत राय चौधरी ने बताया कि गणतांत्रिक देश के किसी भी कोने में विरोधी राजनैतिक पार्टी के कार्यक्रम बाधा नहीं दिया जा सकता.