मालदा. घर के अंदर घुस कर मां और बेटी की हत्या की कोशिश की गई. दोनों को गंभीर स्थिति में मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी है. यह घटना मालदा शहर के विश्वनाथ मोड़ इलाके में घटी है. इंगलिश बाजार थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायल मां का नाम सुकू खाती तथा बेटी का नाम लक्ष्मी खाती है. घर के मुखिया विजय खाती पुलिस में कार्यरत थे. पहले पूरा परिवार पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर में रहता था. करीब डेढ़ साल पहले विजय खाती ने अपने ही पुलिस क्वार्टर में आत्महत्या कर ली थी. इधर, स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डेढ़ महीने पहले मां और बेटी ने विश्वनाथ मोड़ इलाके में घर खरीद कर रहना शुरू कर दिया था. इन लोगों के साथ इनका एक रिश्तेदार भी रह रहा था.
शनिवार सुबह जब घर की नौकरानी काम पर आयी तो दोनों मां-बेटी को रक्तरंजित हालत में विस्तार पर पड़ा पाया. उसके बाद नौकरानी चिखने लगी. आवाज सुनकर आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे. दोनों को स्थानीय लोगों ने ही बरामद कर अस्पताल में भर्ती कराया और इंगलिश बाजार थाने को भी इसकी सूचना दी. दोनों की वहीं चिकित्सा चल रही है.
घटना के बाद रिश्तेदार का पता नहीं, पुलिस कर रही तलाश
सुबह-सुबह इस तरह की घटना से विश्वनाथ मोड़ इलाके में खलबली मची हुई है. राजीव चक्रवर्ती, सावित्री घोष आदि पड़ोसियों का कहना है कि कुछ दिनों पहले ही मां-बेटी इस इलाके में रहने आयी थीं. आस-पड़ोस के लोगों के साथ दोनों की बातचीत कम ही होती थी. इस बीच, दोनों मां-बेटी के साथ जो एक रिश्तेदार रह रहा था, उसका कोई अता-पता नहीं है. पड़ोसियों का कहना है कि शायद उसी ने हत्या करने की कोशिश की और फरार हो गया है. पुलिस जोर-शोर से उसकी तलाश कर रही है. पुलिस का मानना है कि फरार रिश्तेदार के मिलने के बाद पूरे मामले से खुलासा संभव है.