14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने गार्ड को पीटा

सिलीगुड़ी : नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने से रोकने पर एक डॉक्टर ने सुरक्षा गार्ड को अपना तेवर दिखाया. आरोप है कि डॉक्टर ने गाड़ी खड़ी करने से रोकने पर सुरक्षाकर्मी को पीट दिया. बुधवार दोपहर यह घटना उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में घटी है. इस घटना से मेडिकल कॉलेज के […]

सिलीगुड़ी : नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने से रोकने पर एक डॉक्टर ने सुरक्षा गार्ड को अपना तेवर दिखाया. आरोप है कि डॉक्टर ने गाड़ी खड़ी करने से रोकने पर सुरक्षाकर्मी को पीट दिया. बुधवार दोपहर यह घटना उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में घटी है. इस घटना से मेडिकल कॉलेज के अन्य सुरक्षा कर्मचारियों में भी आक्रोश है. पीड़ित सुरक्षा कर्मी ने मेडिकल अधीक्षक से घटना की शिकायत की है. मेडिकल प्रबंधन ने पीड़ित को पुलिस थाने में भी घटना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा है.

जानकारी के अनुसार, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के आर्थोपेडिक विभाग के डॉक्टर रणविजय पाठक (एमडी) ने एक सुरक्षाकर्मी को पीट दिया. इस बात से मेडिकल कॉलेज के सभी सुरक्षाकर्मी काफी आक्रोश में हैं. गुरुवार दोपहर डॉक्टर रणविजय पाठक अपनी दोस्त से मिलने मेडिकल कॉलेज के महिला हॉस्टल पहुंचे.
हॉस्टल के सामने कार या गाड़ी पार्क करने की मनाही है. हालांकि वहां नो पार्किंग जोन का बोर्ड नहीं लगा हुआ है. डॉक्टर अपनी कार हॉस्टल के सामने पार्क करने लगे. तभी वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी उपेंद्रनाथ सिंह ने उन्हें रोका. इस पर डॉक्टर साहब ने सुरक्षा कर्मी को अपना परिचय देते हुए तेवर दिखाने लगे. सुरक्षाकर्मी ने उन्हें जवाब दिया कि यहां गाड़ी पार्क करने की मनाही है. आप कोई भी हों, यहां गाड़ी पार्क नहीं कर सकते. इसके बाद डॉक्टर साहब का पारा चढ़ गया और उन्होंने सुरक्षा कर्मी उपेंद्रनाथ सिंह को पीट दिया.
घटना के वक्त मेडिकल कॉलेज चौकी की पुलिस खड़ी थी लेकिन बचाव की पहल नहीं की. मेडिकल कॉलेज सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मातहत कर्मचारियों के साथ डॉक्टर रणविजय पाठक का व्यवहार ठीक नहीं है. इससे पहले भी उनके खिलाफ कई आरोप उठ चुके हैं.
पीड़ित सुरक्षाकर्मी उपेन्द्रनाथ सिंह ने बताया कि डॉक्टर रणविजय पाठक अपनी स्कॉरपियो महिला हॉस्टल के सामने खड़ा कर रहे थे. जबकि वहां गाड़ी पार्क करने की मनाही है. उन्हें रोकने पर उन्होंने अपना परिचय देते हुए तेवर दिखाना शुरू कर दिया. गाड़ी का नंबर नोट करते समय उन्होंने गाली गलौज करने के साथ मारपीट भी की. पुलिस के सामने उन्होंने थप्पड़ व घूसे से उन्हें पीटा. इस घटना की शिकायत उन्होंने मेडिकल अधीक्षक से की है. और पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज करायेंगे. मेडिकल कॉलेज के अन्य सुरक्षा कर्मियों ने भी डॉक्टर रणविजय पाठक के खिलाफ आरोप लगाया है. घटना से आक्रोशित सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि उनके साथी उपेन्द्रनाथ सिंह के साथ इंसाफ न होने पर वे आंदोलन पर उतरेंगे.
आरोपी डॉक्टर ने बताया कि गाड़ी पार्क करने के साथ ही सुरक्षा कर्मी ने गाली-गलौज शुरू कर दिया. उन्होंने उनपर हाथ नहीं उठाया. उन पर लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की अधीक्षक मैत्री कर ने घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मी भी मेडिकल कॉलेज का ही कर्मचारी है. सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर है. सुरक्षाकर्मी उपेंद्रनाथ सिंह ने घटना के खिलाफ शिकायत की है. उन्हें मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी में भी लिखित शिकायत करने को कहा गया है. पुलिस को भी किसी के साथ पक्षपात न कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें