तृणमूल के अलावा किसी पार्टी के जनप्रतिनिधियों का नाम आमंत्रण पत्र पर नहीं
Advertisement
मेडिकल कॉलेज की स्वर्ण जयंती को लेकर विवाद
तृणमूल के अलावा किसी पार्टी के जनप्रतिनिधियों का नाम आमंत्रण पत्र पर नहीं सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पातल का पचास वर्ष पूरा हो रहा है. इस अवसर पर आगामी 17 से 20 नवंबर तक विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक व स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. लेकिन इस आयोजन पर विवाद […]
सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पातल का पचास वर्ष पूरा हो रहा है. इस अवसर पर आगामी 17 से 20 नवंबर तक विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक व स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. लेकिन इस आयोजन पर विवाद खड़ा हो गया है. इस कार्यक्रम में राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेता व मंत्री के अलावा अन्य किसी भी राजनैतिक पार्टी के जनप्रतिनिधि का नाम आमंत्रण पत्र पर उल्लेखित नहीं किया गया है. 19 नवंबर को उत्तर बंगाल दौरे पर आ रही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी इस उत्सव में शरीक होने की संभावना जतायी जा रही है.
उल्लेखनीय है कि पचास वर्ष पूरे होने के अवसर पर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज गोल्डेन जुबली ईयर मना रहा है. 17 नवंबर से गोल्डेन जुबली कार्यक्रम का आगाज होगा जो 20 नवंबर तक चलेगा. 17 नवंबर की सुबह स्वास्थ जागरूकता रैली निकाल कर कार्यक्रम का आगाज किया जायेगा. यह रैली मेडिकल कॉलेज व आस-पास के इलाके का परिभ्रमण करेगी. विभिन्न सांस्कृतिक क्रार्यक्रम के साथ मेडिकल कॉलेज के पुरातन व वर्तमान छात्र-छात्राओं के साथ दोपहर के भोजन व घूमने-फिरने की भी योजना बनायी गयी है. इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों की लंबी लिस्ट है. लेकिन अतिथियों की सूची में तृणमूल के नेता व मंत्रियों के अलावा अन्य किसी भी पार्टी के जनप्रतिनिधि को अतिथि के तौर पर नहीं बुलाया जा रहा है. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है. जहां के विधायक कांग्रेस के शंकर मालाकार उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के सदस्य भी हैं. जबकि आमंत्रण पत्र में अतिथि के रूप में इनका नाम उल्लेखित नहीं है. सिलीगुड़ी से सटे होने के बाद भी शहर के मेयर व माकपा विधायक अशोक भट्टाचार्य व फांसीदेवा के कांग्रेस विधायक का नाम भी आमंत्रण पत्र में नहीं है. दार्जिलिंग जिला अंतर्गत स्थित होने के बाद भी दार्जिलिंग लोक सभा के भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया का नाम भी आमंत्रण पत्र से बाहर है.
हालांकि उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन व राज्य के पर्यटनमंत्री गौतम देव, उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष, सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) के चेयरमैन व अलीपुरद्वार के तृणमूल विधायक सौरभ चक्रवर्ती सहित अन्य कई तृणमूल नेताओं व मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. इस संबंध में कार्यक्रम संचालन कमिटी के चेयरमैन ने कहा कि कार्यक्रम काफी बड़े स्तर पर आयोजन किया गया है. अतिथियों की सूची काफी लंबी होने की वजह से आमंत्रण पत्र में सभी का नाम देना संभव नहीं हो सका है, लेकिन सभी को आमंत्रित किया जा रहा है. इस बात को लेकर अन्य राजनीतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधियों ने रोष प्रकट किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement