आवासीय परिसर के पास कई सिलिडर रख बन रहा था खाना
आसनसोल : विवेकानंद सरणी स्थित शर्मिष्ठा रेसिडेंसी में रविवार की सुबह आग लगने से अफरातफरी मच गयी. रेसिडेंशियल कंप्लेक्स के नागरिक इसके विरोध में सड़क पर उतर गये और सड़क जाम कर दिया. दुर्घटना के कारण ‘सारेगामापा’ का ऑडिशन रद्द करना पड़ा. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. होटल कर्मियों व दमकल स्टेशन के कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
पुलिस सूत्रों ने कहा कि एक टीवी चैनल के ‘सारेगामापा’ का ऑडिशन इस होटल में चल रहा था. सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक ऑडिशन का कार्यक्रम तय था. शर्मिष्ठा रेसिडेंसी परिसर के पिछवाड़े एक समारोह के लिए खाना बनाया जा रहा था. ऑडिशन शुरू होने के कुछ ही देर बाद गैस सिलेंडर का पाइप लिक कर गया. जिससे आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने ज्वलनशील पदार्थो को अपनी चपेट में ले लिया. शेड, तिरपाल आदि जल कर खाक हो गये. आवाज सुनकर अगल-बगल के रेसिडेंसियल कंप्लेक्स के पुरुष-महिला सड़क पर उतर गये. एक राजनीतिक दल के स्थानीय नेता की पहल पर पहले सड़क जाम किया गया.
लेकिन कुछ समय बाद उसी पार्टी के दूसरे नेता की पहल पर जाम खत्म कराया गया. इससे स्थानीय निवासी उत्तेजित हो गये. उन्होंने फिर से सड़क जाम कर दिया. उनका कहना है कि जहां आग लगी, वहां बड़ी संख्या में गैस से भरे सिलेंडर रखे गये थे. थोड़ी सी भी लापरवाही बड़ी घटना का कारण बन सकती थी. होटल के पास ही आवासीय परिसर है. इसके बाद भी वहां होटल बनाने तथा इतनी संख्या में सिलेंडर रखने की अनुमति कैसे मिल गयी? उनका कहना था कि शहर में सुरक्षा को ताक पर रख कर ऐसे मामलों में सरकारी अनुमति धड़ल्ले से दी जा रही है. सूचना पाकर आसनसोल अिग्न शमन स्टेशन के दो इंजन के साथ कर्मी मौके पर पहुंचे. महिला पुलिस कर्मियों के साथ बड़ी संख्या पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस कर्मियों के साथ नागरिकों की धक्का-मुक्की हुई. बाद में किसी तरह स्थिति नियंत्रित हुई.
पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझा कर निवासियों का आंदोलन समाप्त कराया. इसके बाद ऑडिशन रद्द कर दिया गया. इधर सड़क जाम होते ही स्थानीय पुलिस ने एचएलजी मेमोरियल अस्पताल से वाहनों को बर्नपुर मोड़ आना रोक दिया. वाहनों को रेलपार होकर जाने को कहा गया. इसके कारण रेल पार क्षेत्र में भी वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई.