11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसीबत 4 थम नहीं रहा है डेंगू का कहर, उत्तर 24 परगना में और तीन की मौत

कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले में डेंगू ने भयावह रूप ले लिया है. जिले में पिछले 24 घंटे में और तीन लोगों की मौत हो गयी है. मरनेवालों में सात वर्षीय बच्ची, 35 वर्षीय महिला व 77 वर्ष के बुजुर्ग शामिल हैं. मासूम बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस बीमारी की चपेट में आ गये […]

कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले में डेंगू ने भयावह रूप ले लिया है. जिले में पिछले 24 घंटे में और तीन लोगों की मौत हो गयी है. मरनेवालों में सात वर्षीय बच्ची, 35 वर्षीय महिला व 77 वर्ष के बुजुर्ग शामिल हैं.

मासूम बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस बीमारी की चपेट में आ गये हैं. जानकारी के अनुसार, दत्तपुकुर के कदमगाछी पंचायत क्षेत्र के बामुनमुड़ा गांव की रहनेवाली सात वर्षीय आशिका परवीन को बुखार की शिकायत होने की वजह से कोलकाता के आरजीकर अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिवार वालों का आरोप है कि अस्पताल में आशिका का सही प्र इलाज नहीं किया गया. इलाज में लापरवाही बरतने के कारण उसकी मौत हो गयी. उधर, बेलघरिया के कमरहट्टी नगरपालिका क्षेत्र के मेसबाड़ी के रहनेवाले 77 वर्षीय बंशीधर हाजरा भी डेंगू के शिकार हो गये. मंगलवार को कमरहट्टी स्थित सागरदत्त अस्पताल में उनकी मौत हो गयी.

बंशीधर हाजरा पिछले तीन दिनों से बुखार से पीड़ित थे. शनिवार को उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया, लेकिन उसके बाद भी बुखार कम नहीं होने के कारण उनको अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां खून की जांच करने के बाद उसमें डेंगू के जीवाणु पाये गये. सोमवार रात को उनकी तबीयत बिगड़ गयी और मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गयी. वहीं, डेंगू की वजह से देगंगा की रहनेवाली डेजी दे (35) की भी बागुईहाटी स्थित एक निजी अस्पताल में मृत्यु हो गयी. डेजी दे को डेंगू होने के कारण बागुईहाटी में भर्ती किया गया था, जहां मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें