13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NBMCH में फिर बढ़ेंगी मेडिकल कॉलेज की सीटें, स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हो सकती हैं ममता बनर्जी

सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीट पहले की तरह ही 150 कराने के लिए डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन (डीएमई) देवाशीष भट्टाचार्य सिलीगुड़ी पहुंचे. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने जिन खामियों की वजह से 50 सीटें कम कर दी थी, उनमें से अधिकांश कमियां इन्हें भी नजर आयी. इन सभी कमियों को […]

सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीट पहले की तरह ही 150 कराने के लिए डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन (डीएमई) देवाशीष भट्टाचार्य सिलीगुड़ी पहुंचे. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने जिन खामियों की वजह से 50 सीटें कम कर दी थी, उनमें से अधिकांश कमियां इन्हें भी नजर आयी. इन सभी कमियों को मेडिकल कॉलेज के गोल्डेन जुबली वर्ष के भीतर ही मिटाने का निर्देश उन्होंने दिया है. यहां बता दें कि उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल अपना गोल्डन जुबली वर्ष मना रहा है. मेडिकल कॉलेज की इस खुशी में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हो सकती हैं.
उल्लेखनीय है कि उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ने इस वर्ष 50 वर्ष पूरा कर लिया है. इसी अवसर पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नवंबर महीने की 18 तारीख को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का दौरा कर सकती हैं. उनके आगमन से पहले डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन यहां की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे.

उनके आने की खबर मिलते ही मेडिकल कॉलेज प्रबंधन में खलबली मच गयी थी. प्रबंधन ने अपनी गलतियों को छिपाने की पूरी कोशिश की लेकिन त्रुटियों को डायरेक्टर देवाशीष भट्टाचार्य की नजरों से दूर नहीं रख पाये. साफ-साफ कुछ ना कहने के वाबजूद भी उन्होंने कुछ खामियों की ओर इशारा किया है. बुधवार सुबह उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचकर श्री भट्टाचार्य ने मेडिसीन वार्ड से लेकर डायलेसिस ,सिटि स्कैन, ब्लड बैंक आदि का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने एमबीबीएस व अन्य कक्षाओं, लेक्चर थियेटर सहित ओपीडी विभाग का भी निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने कई छात्र-छात्राओं व रोगियों के परिजनों से बातचीत की. उनके साथ-साथ चल रहे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के अधिकारियों को उन्होंने कई त्रुटियों से अवगत कराया. निरीक्षण के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के साथ उन्होंने घंटो बैठक की. अंत में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि एमसीआई ने यहां एमबीबीएस की 50 सीटें कम कर दी है. उन्होंने स्वयं मेडिकल कॉलेज का जाएजा लिया है. कुछ त्रुटियां उनकी नजरों में भी आयी है. उन समस्याओं को अतिशीघ्र समाधान के लिए प्रबंधन को निर्देश दिया गया है.

580 सीटों का ऑडिटोरियम बन कर तैयार हो गया है. अगले वर्ष एमबीबीएस की सीट फिर से 150 किये जाने संभावना है. यहां बता दें कि बीते वर्ष ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 50 सीटें बढ़ायी थी. पहले यहां 100 सीटें ही थी.

लेकिन उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज सीटों की संख्या के अनुपात में बुनियादी ढांचागत व्यवस्था नहीं करा पायी. उसके बाद एमसीआई की टीम ने बढ़ायी गयी 50 सीटें फिर से कम कर दी. वर्तमान में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें है. हांलाकि एमसीआई की मांग के अनुसार लेक्चर थियेटर, होस्टल आदि की व्यवस्था की जा रही है. इधर करीब 600 सीट वाला लेक्चर थियेटर बन कर तैयार है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवंबर महीने की 20 तारीख को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल दौरे पर आ रही हैं.

उनके उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल परिदर्शन की भी संभावना है. उन्ही के द्वारा इस थियेटर का उद्घाटन कराने की मंशा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की है. इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क भी किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें